जारंगडीह कोलियरी में विभागीय कार्य बंद नहीं होगा : जीएम
जारंगडीह कोलियरी में विभागीय कार्य बंद नहीं होगा : जीएम
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रबंधन और क्षेत्रीय सलाहकार समिति (एसीसी) की बैठक हुई. जारंगडीह कोलियरी विस्तारीकरण, मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा हुई. 12 जून को हुई एसीसी की बैठक में उठे मुद्दे पर हुई प्रगति को लेकर जीएम ने चर्चा की. कहा कि इस वर्ष क्षेत्र में 42 लाख 20 हजार टन कोयला और 107 लाख टन ओबीआर उत्पादन का लक्ष्य है. 23 जून तक 90, 458 टन कोयला और चार लाख 37 हजार ओबीआर उत्पादन हुआ, जो गत वर्ष की अपेक्षा कम है. उत्पादन लक्ष्य हासिल करना एक बड़ी चुनौती है, जिसे सभी को स्वीकार करते हुए लक्ष्य को पूरा करना है. एसीसी सदस्य सचिन कुमार, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, सीटू के निजाम अंसारी, एचएमकेयू के शमसुल हक, एक्टू के बालेश्वर गोप, एटक के मथुरा सिंह यादव, जमसं के कामोद यादव, भामसं के टिकैत महतो, सीएमयू के पीके जयसवाल, आरकेएमयू के अनूप कुमार सवाई आदि ने कई मुद्दों को रखा. जारंगडीह कोलियरी विस्तारीकरण मामले पर डिपार्टमेंटल मशीनों की संख्या बढ़ा कर उत्पादन कार्य की गति बढ़ाने पर बल दिया गया. जारंगडीह में नयी स्कूल बस उपलब्ध कराने, क्षेत्र के मजदूरों को डीपीसी के तहत प्रमोशन देने, कॉलोनियों में सफाई कराने, असनापानी जीएम कॉलोनी से माइंस रेस्क्यू तकपीसीसी सड़क बनवाने, कॉलोनियों व गांवों में शुद्ध पेयजलापूर्ति कराने, कथारा कोलियरी से सटे विस्थापित गांव के बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर आउटसोर्सिंग कार्य पर रखने आदि की मांग की गयी. जीएम ने जारंगडीह कोलियरी विस्तारीकरण पर आश्वस्त किया कि डिपार्टमेंटल कार्य बंद नहीं होगा. आरआर शॉप की ओर विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही टाटा ब्लॉक कॉलोनी के लोगों के पुनर्वास के लिए बंद यूजी माइंस की ओर जगह अलॉट कर भूमि समतल करने का कार्य जारी है. ढोरी माता तीर्थालय को शिफ्ट करने के लिए टेंडर हो चुका है. संडे ड्यूटी की मांग पर कहा कि बजट के अनुसार परियोजना प्रबंधन इस पर निर्णय लेगा. क्षेत्र की परियोजनाओं में वर्षों से जमे फोरमैन को एक सप्ताह और संवेदनशील पदों के कर्मियों को दस दिनों के अंदर एसओपी को ट्रांसफर लेटर जारी करने के अलावा क्षेत्र के एसओसी को गुणवत्ता के आधार पर सिविल कार्यों को कराने का निर्देश दिया. बैठक में एसओपी जयंत कुमार, एसओ वित्त जेपीएन सिंह, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, स्वांग-गोविंदपुर फेज टू पीओ एके तिवारी, एएमओ डॉ एमएन राम, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रबंधक देवनंदन सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यभूषण सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है