बोकारो. चंदनकियारी में गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब की शिकायत पर कई दिनों बाद पहुंचा अनाज से संबंधित मामले में एक नया तथ्य सामने आया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) की जांच रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि पूर्व डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) एजेंट मनोज महथा उर्फ भूवन महता व सुमन महता ने प्रखंड क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण प्रभावित करने, विभाग की छवि को धूमिल करने को लेकर मेहंदी महिला मंडल समिति, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आद्राकुड़ी को दबाव में लेकर खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया. मेहंदी महिला मंडल समिति, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आद्राकुड़ी का बयान विरोधाभाषी है. उपायुक्त विजया जाधव के समक्ष जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) सह अंचलाधिकारी (सीओ) चंदनकियारी ने अपनी जांच रिपोर्ट समर्पित की. इस पर उपायुक्त ने संबंधित पूर्व डीएसडी के विरूद्ध भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर बीएसओ सह सीओ को निर्देशित किया. उपायुक्त विजया जाधव के समक्ष जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) सह अंचलाधिकारी (सीओ) चंदनकियारी ने अपनी जांच रिपोर्ट समर्पित की. इस पर उपायुक्त ने संबंधित पूर्व डीएसडी के विरूद्ध भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर बीएसओ सह सीओ को निर्देशित किया. मामला प्रकाश में आने के बाद के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) चंदनकियारी सह अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद ने चंदनकियारी थाने में संलिप्त सभी रूपलाल दास, सहायक गोदाम प्रबंधक, चंदनकियारी, आसिफ इकबाल, डोर स्टेप डिलेवरी, परिवहन अभिकर्ता, चंदनकियारी, मेहंदी महिला मण्डल समिति, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आद्राकुड़ी, चंदनकियारी व सुशान्त महतो, वाहन चालक के विरुद्ध एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट 1955 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज (कांड सं. 129/24) कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है