24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने किया इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की, दिशा – निर्देश दिये

बोकारो. कैंप टू स्थित इवीएम वेयर हाउस का गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने निरीक्षण किया. विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की. चार जून को मतगणना के बाद सील होकर आने वाले इवीएम-वीवीपैट विधानसभावार कहां–कहां रखा जाएगा, इस संबंध में कमरा व स्थान चिह्नित किया. इवीएम कोषांग के वरीय पदाधिकारी शफीक आलम व पीयूष से विधानसभावार सुरक्षित इवीएम – वीवीपैट रखने के लिए चिन्हित स्थानों की जानकारी ली. जरूरत अनुसार अन्य तैयारियां ससमय पूरा करने का दिशा – निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे.

मतगणना केंद्र पहुंचे मथुरा महतो

चास. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के इंडी गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो गुरुवार को बाजार समिति, चास स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे. जहां मौजूद समर्थकों से बातचीत की. श्री महतो ने मतगणना से संबंधित पार्टी नेताओं से बातचीत करते हुए चार जून तक मुस्तैद रहने की तैयारी बात कही. मौके पर झामुमो नेता संतोष रजवार, बसंत महतो, आनंद महतो आदि मौजूद थे.

एसयूसीआइ कम्युनिस्ट पार्टी ने जोन कमेटी गठन का लिया निर्णय

चंदनकियारी. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआइ) कम्युनिस्ट पार्टी चंदनकियारी लोकल कमेटी ने गुरुवार को प्रखंड के बोगुला गांव में लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता डॉ गोपाल महतो ने की. बैठक में राज्य कमेटी के सदस्य रामलाल महतो व धनबाद लोकसभा चुनाव प्रभारी कुमुद महतो उपस्थित थे. समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि चार जून को मतगणना एजेंट के रूप में हमारे कार्यकर्ता मतगणना केंद्र में रहेंगे. चुनाव के बाद गांव में जोन कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. मौके पर नुनीबला देवी, खगेन हंसदा राजू रजवार, कमल महतो , सुमन बाउरी, ज्योति लाल महतो, भरत राय, बंशीधर महतो, कालीपद हंसदा अनिल बाउरी, लक्ष्मण महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें