छात्रों के समुचित व सर्वांगीण विकास को ले दृढ़ संकल्पित : डॉ बीआर डे

बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को 12वीं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों संग प्राचार्य व शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:49 AM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को 12वीं के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों संग प्राचार्य व शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बीआर डे की. उन्होंने अनुशासन, एकेडमिक उत्कृष्टता, पाठ्यगामी कार्यकलाप, नैतिक शिक्षा, कक्षा में उपस्थिति, अभिभावक, शिक्षक, विद्यालय और समाज की भूमिका पर विस्तृत व सारगर्भित संबोधन किया. बैठक में सभी पक्षों ने खुलकर विचार-विमर्श किया. प्राचार्य ने सभी को आश्वासन दिया कि संपूर्ण विद्यालय परिवार उनके छात्रों के समुचित व सर्वांगीण विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित है. इस बाबत कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी. शिक्षकों ने अपने-अपने विषय से संबंधित विचार व्यक्त किये. कक्षा अध्यापकों ने अप्रैल माह में आयोजित मासिक परीक्षा परिणाम का विश्लेषण प्रस्तुत किया व एकेडमिक सुधार को लेकर लिये गये निर्णय की जानकारी दी. बैठक में कई अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव व समस्याओं को साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version