11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर चेस टूर्नामेंट में भाग लेंगे बेरमो के देव

BOKARO NEWS : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड मुंबई के मेजबानी में गोवा में 18 से 20 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर चेस टूर्नामेंट में कोल इंडिया की ओर से बेरमो के देव कुमार प्रतिनिधित्व करेंगे.

गांधीनगर. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड मुंबई के मेजबानी में गोवा में 18 से 20 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर चेस टूर्नामेंट में कोल इंडिया की ओर से बेरमो के देव कुमार प्रतिनिधित्व करेंगे. वह 16 सितंबर को रांची से गोवा के लिए हवाई मार्ग से रवाना होंगे. सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना में पेलोडर ऑपरेटर पर कार्यरत देव कुमार ने बताया कि विगत दिनों कोल इंडिया स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता रांची के सीएमपीडीआइ में हुई थी. इसके बाद उनका चयन सीसीएल से इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. उनके अलावे कोल इंडिया की अन्य अनुषांगिक कंपनियों से पांच खिलाड़ियों का भी चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है. बेरमो के शतरंज खिलाड़ी भरत प्रसाद रवानी, अफजल अनीश, सत्येंद्र सिंह, ओसामा कादरी, सुबीर मुखर्जी, मानिकचंद डे, धनेश्वर तुरी, कुणाल रवानी, प्रेमचंद महतो, थानेश्वर साव आदि ने देव कुमार को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें