17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह का विकास हमारी जिम्मेदारी : सुदेश

नावाडीह में आजसू पार्टी की आभार यात्रा

जनता के अनुरूप योजनाएं धरातल पर उतरेगी

शिक्षा का स्तर बढ़ाने व रोजगार की दिशा होगी पहल

प्रतिनिधि, नावाडीह.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की लगातार दूसरी बार जीत पर गुरुवार को आजसू पार्टी ने नावाडीह में आभार यात्रा निकाली. इसमें पार्टी सुप्रीमो व पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो भी शामिल हुए. कटघारा स्थित देवी महतो इंटर कॉलेज मोड़ से नावाडीह चौक होते हुए पीडब्ल्यूडी डाक बंगला तक पदयात्रा कर आजसू व भाजपा कार्यकताओं ने मतदाताओं को आभार जताया.

इस दौरान पार्टी सुप्रीमो श्री महतो ने कहा : गिरिडीह की जनता ने 42 डिग्री तापमान में जिस विश्वास व आशा के साथ मतदान कर हमें अपना आशीर्वाद दिया, उसका हम आभार जताने आये हैं. गिरिडीह लोस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी है. जनता की आकांक्षा के अनुरूप विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर गिरिडीह को नयी पहचान दिलाने का काम पार्टी करेगी. गिरिडीह में शिक्षा का स्तर बढ़ाने व रोजगार की दिशा में आजसू पार्टी काम करेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में युवा बेरोजगारी व पलायन का दंश झेल रहे हैं. युवाओं के लिए पार्टी चिंतन मंथन कर रोजगार की दिशा में काम करेगी.

आदिवासी युवतियों ने किया स्वागत : इससे पूर्व सुदेश महतो ने बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आदिवासी युवतियों ने मांदर की थाप पर नृत्य कर सुदेश का भव्य स्वागत किया. मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष व आजसू के केंद्रीय सदस्य जयलाल महतो, वरीय नेता लखन महतो, नवीन कुमार महतो, संतोष कुमार महतो, अलाउद्दीन अंसारी, टिकैत कुमार महतो, सुरेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, सचिव परमेश्वर महतो, अर्जुन महतो, सोनू चौधरी, दीपक कुमार महतो, भाजपा अध्यक्ष गोविंद महतो, गोपाल विश्वकर्मा, रणविजय सिंह, गोविंद महतो, मुखिया प्रदीप वर्मा, बालेश्वर महतो, युगल किशोर महतो, फूलचंद किस्कू, सदिया अंजुम, मालती देवी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें