उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ में दिखेगा विकास, सड़क निर्माण से ग्रामीणों का सपना होगा साकार
गोमिया प्रखंड अंतर्गत पंचमो पंचायत के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ क्षेत्र में विकास के कार्य दिखने लगा है. झुमरा से अमन तक सड़क बनने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है. इस क्षेत्र में सड़क के बन जाने से अब यहां घोड़ों की सवारी नहीं, बल्कि चार पहिया वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे.
ललपनिया (बोकारो) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पंचमो पंचायत के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ क्षेत्र में विकास के कार्य दिखने लगा है. झुमरा से अमन तक सड़क बनने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है. इस क्षेत्र में सड़क के बन जाने से अब यहां घोड़ों की सवारी नहीं, बल्कि चार पहिया वाहन सरपट दौड़ने लगेंगे. पढ़ें, नागेश्वर की रिपोर्ट.
सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है. ग्रामीणों में आशा जगी है कि अब झुमरा से अमन तक आवागमन आसान हो जायेगा. पहले झुमरा पहाड़ से अमन तक पहुंचने में करीब परेशानी उठानी पड़ती थी. करीब 7.5 किलोमीटर सड़क नहीं होने से लोगों को काफी घूमकर अमन या झुमरा पहाड़ क्षेत्र में आना-जाना पड़ता था. करीब 7.5 किलोमीटर में से करीब 5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए एनओसी मिल गया, वहीं करीब 2.5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए जल्द ही एनओसी मिल जायेगा. इसके बाद सड़क निर्माण पूरी रफ्तार पकड़ लेगी.
सरपट दौड़ेंगे वाहन
उग्रवाद प्रभावित झुमरा से अमन तक सड़क निर्माण से अब घोड़ों की सवारी की जगह 4 पहिये वाहन दौड़ेंगे. इतना ही नहीं, सड़क निर्माण के अभाव में जो विकास कार्य रूका पड़ा था, उसमें भी तेजी आने लगेगी. इससे क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार की संभावना भी बढ़ेगी, पलायन रुकेगा, बारात गांवों तक पहुंचेगी.
Also Read: इटखोरी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, खेतों की ओर निकले किसान
पहले होती थी काफी परेशानी
पहले झुमरा पहाड़ से अमन तक पहुंचने के लिए पहाड़ी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता था. ग्रामीणों को सुवरकटवा, बलथरवा, सिमराबेडा होते हुए अमन तक पहुंचने के लिए पहाड़ी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता था. खास कर मरीजों के इलाज के लिए करीब 7.5 किलोमीटर चारपाई के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ता था. इसके अलावा झुमरा एक्शन प्लान के तहत विकास कार्यों में भी तेजी नहीं आ रही थी.
एक साल पहले ही निकला था टेंडर
झुमरा से अमन तक करीब 8 किलोमीटर की दूरी तक दो चरणों में झुमरा एक्शन प्लान के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पथ निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया. इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता (Executive engineer) बीडी राम का कहना है कि पहले वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने से सड़क निर्माण में परेशानी आ रही थी, लेकिन करीब 5 किलोमीटर सड़क के लिए एनओसी मिल गया, वहीं शेष 2.5 किलोमीटर की एनओसी के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही इसकी भी एनओसी वन विभाग से मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने पहले की एनओसी मिली, लेकिन लॉकडाउन के कारण सड़क निर्माण की रफ्तार धीमी पड़ी थी, लेकिन अब कार्य तेजी से होने लगा है.
ग्रामीणों को जल्द मिलेगी परेशानी से मुक्ति
गोमिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) प्रणव अंबष्ट एवं अंचलाधिकारी (CO) ओम प्रकाश संयुक्त रूप से कहते हैं कि इन क्षेत्रों में सड़क निर्माण से विकास कार्यों में तेजी आयेगी. क्षेत्र के तीन गांव समेत अन्य गांवों में विकास दिखेगा. सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन कुछ दिन अब इस परेशानी से भी ग्रामीणों को निजात मिल जायेगी.
Posted By : Samir ranjan.