राकेश वर्मा, बेरमो : बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल ढोरी एरिया में नेचुरल कम्यूनिटी रिसोर्स ऑग्यूमेनटेंशन प्लान (एनसीआरएपी) के तहत लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से विकास के कई काम किये जा रहे हैं. इसमें से कुछ योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं और कई योजनाओं के इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है. प्रबंधकीय सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012-13 में सीसीएल ढोरी एरिया ने करीब 14 सौ करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोयाल खनन किया था. इसके कारण वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार ने इसे पर्यावरण का नुकसान कर अतिरिक्त खनन किये जाने का मामला बताते हुए वर्ष 2019-20 में सीसीएल ढोरी एरिया पर 140 करोड़ रुपये का विकास कार्य कर किये गये पर्यावरण नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद सीसीएल मुख्यालय ने योजनाओं की सूची तैयार की और इस पर काम शुरू किया. इसमें मुख्यतया: एक इको पार्क, दो कायाकल्प पब्लिक स्कूल, दो बड़े तालाब और एक बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 111 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को जिला प्रशासन के साथ मिल कर धरातल पर उतारने के लिए एक माह पूर्व एमओयू किया गया है. इसके तहत योजनाओं की सूची जिला प्रशासन के सहयोग से ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन ने तैयार कर ली है. जल्द ही इन योजनाओं पर काम शुरू होगा.
इको पार्क का निर्माण कार्य लगभग आधा हो चुका है पूरा
सीसीएल ढोरी एरिया के सेंट्रल कॉलोनी, मकोली में करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से एनसीआरएपी के तहत बन रहे इको पार्क का काम लगभग आधा पूरा हो चुका है. इको पार्क में एक ओपन थियेटर, दो फिश पौंड तथा एक ट्री नर्सरी होगा. ट्री नर्सरी में सागवान, टिक बूड सहित कई पेड़ कतार में लगाये जायेंगे. इसके अलावा कैफेटेरिया व चिल्ड्रेन पार्क होगा. साथ ही व्यू प्वाइंट होगा, जहां से लोग पूरे बेरमो का अवलोकन कर सकेंगे.
कायाकल्प स्कूल का काम अंतिम चरण में
एनसीआरएपी योजना के तहत ढोरी एरिया के मकोली और अंगवाली में करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से दो कायाकल्प पब्लिक स्कूलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. संवेदक के अनुसार दोनों स्थानों पर अब सिर्फ शीशा लगाने का काम बचा हुआ था, जिसे शुरू कर दिया है. मालूम हो कि कायाकल्प पब्लिक स्कूल समावेशी विकास का एक आदर्श मॉडल है. सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह के कार्यकाल में इसकी शुरुआत की गयी थी. इसमें गरीब बच्चों को सभी तरह की सुविधाओं के साथ शिक्षा दी जायेगी.
अलारगो में एक करोड़ रुपये से बना है तालाब
चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से एक बड़े तालाब का निर्माण कराया गया. इसके अलावा ढोरी जीएम कार्यालय के पीछे भोला नगर में भी एक करोड़ की लागत से एक बड़ा तालाब बनना है. पेटरवार प्रखंड की पिछरी दक्षिणी पंचायत में दो करोड़ रुपये की लागत से बड़ा तालाब का निर्माण होगा, जिसकी निविदा का टेक्निकल बीड खुल गया है. पिछरी में ही मुख्य सड़क के किनारे तालाब का सौंदर्यीकरण लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा.
सीएसआर के तहत डेढ़ करोड़ रुपया करना है खर्च
सीसीएल ढोरी एरिया को चालू वित्तीय वर्ष में सीएसआर मद में करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य दिया गया है. दिसंबर तक एक करोड़ रुपये विभिन्न विकास योजनाओं पर खर्च किये जा चुके हैं.
ढोरी एरिया में एनसीआरएपी के तहत 140 करोड़ रुपये से विकास कार्य करना है. इसमें कई योजनाओं पर काम चल रहा है. जिला प्रशासन के साथ भी एक एमओेयू कर 111 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया गया है. जिला प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन मिलकर विकास योजनाओं पर इस राशि को खर्च करेगी.शैलेश कुमार, सीएसआर अधिकारी, सीसीएल ढोरी एरिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है