आज ब्रज में होरी है रे रसिया…गीत पर झूमे श्रद्धालु
आज ब्रज में होरी है रे रसिया...गीत पर झूमे श्रद्धालु
आज ब्रज में होरी है रे रसिया…गीत पर झूमे श्रद्धालु
श्री श्याम फाल्गुन वार्षिक महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन
प्रतिनिधि, फुसरोफुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री नगर में 16वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में बुधवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया. मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया. अखंड ज्योत, छप्पन भोग और महाआरती की गयी. भजन की शुरुआत पुजारी संतोष दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ करायी. कटिहार के धीरज सिंह राजपूत, सरिया की गायिका स्नेहल सोनी व जरीडीह बाजार से आये गायक दलजीत सिंह, गायक पंकज शर्मा एवं गायिका सोनी कुमारी ने एक से बढ़कर एक भजन व फाल्गुन गीत प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया. गणेश वंदना के साथ शुरुआत के बाद गायकों ने ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे श्याम आयेंगे, श्याम आयेंगे तो अंगना सजायेंगे…, आज ब्रज में होरी है रे रसिया, मत मारो श्याम मोए पिचकारी…, सुन लो कन्हईया अर्जी हमारी…, और इस दिल में क्या रखा है श्याम का नाम छुपा रखा है…, सांवरे की महफिल को सजाना है…, हारे हारे हारे बाबा का सहारा…, मैं तो मेरे श्याम को रिझावन आया…’ आदि भजनों से देर रात तक भक्तों को बांधे रखा. कोलकाता की सुप्रिया दास ने नृत्य नाटिका में एक से बढ़ कर एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने फूलों की होली खेली. वहीं भक्तों को पुरस्कृत भी किया गया. महोत्सव का आयोजन फुसरो के समाजसेवी द्वारिका प्रसाद बंसल ने किया. मौके पर छित्तरमल बंसल, मातादीन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, रिंपी बंसल, डॉली बंसल, बल्लभ दास राठी, जुगल किशोर अग्रवाल, प्रेमराज गोयल, आनंद गोयल, अनिल अग्रवाल, अमर चांडक, हरिकिशन अग्रवाल, राजकुमार बंसल, रवि बंसल, ऋतिक बंसल, चंदन अग्रवाल, शंभु यादव, राजेंद्र अग्रवाल, भवानी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रकाश राईका, सुशांत राईका, सूरज मित्तल, विकास अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, जगदीश गोयल, वरुण राठी, सोनू अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, अजय गोयल, उमेश चौधरी, पंकज मित्तल, अनूप खेतान, निशांत राईका, मनोज खेतान, मानिक मित्तल, संतोष मित्तल, चंदू अग्रवाल, विजय अग्रवाल, चुन्नू सिंह, अरुण सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे.