Bokaro News : मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे…भजन पर झूमे श्रद्धालु

Bokaro News : चास के लक्ष्मीनारायण मंदिर में ‘एक शाम लखदातार के नाम’ भजन संध्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:19 AM

Bokaro News : श्री श्याम दीवाने चास-बोकारो की ओर से चास धर्मशाला स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में श्री श्याम बाबा गुणगान महोत्सव में ‘एक शाम लखदातार के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया. आयोजन समिति की ओर से श्री श्याम दरबार का आलौकिक दरबार सजाया गया. साथ ही अखंड जोत में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा से सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. श्री श्याम दीवाने के सदस्यों ने श्याम दरबार में छप्पन भोग लगाया. भजन संध्या के दौरान इत्र व पुष्प की वर्षा की गयी. भजन संध्या में कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक लखी प्रसाद अग्रवाल, लव अग्रवाल व कुमार दीपक ने ‘मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे…,’ ‘ हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा…,’ ‘ इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना…,’ ‘ बाबा की कृपा हैस मेरी हार नहीं होगी…, ‘मेरे सर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ…’ जैसे भक्तिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी. भजनों पर चास-बोकारो के श्याम भक्त देर रात तक झूमते रहे. रह रह कर जय श्री श्याम के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा. भजनों पर दर्जनों श्याम प्रेमियों ने मनमोहक नृत्य किया.

इन संस्थानों का रहा योगदान :

महोत्सव में श्याम सेवा संस्थान, श्याम बाल मंडल, मारवाड़ी पंचायत, मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. भजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर श्री श्याम दीवाने चास के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, नरेश झाझोटर, रौनक केडिया, मनीष गोयल, प्रदीप अग्रवाल, हनुमान पिलानिया, प्रताप सिन्हा अजित, किशन गोयल, श्याम पोद्दार, प्रदीप गिरि सहित दर्जनों श्याम भक्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version