Bokaro News : लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ में श्रद्धालुओं का हुआ जुटान
Bokaro News : अंतरराष्ट्रीय महाधर्मसम्मेलन स्तर आज आ सकते हैं सीएम
Bokaro News : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरमगाढ़ में संथालियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर का 24वां दो दिवसीय राजकीय महोत्सव शुरू हो गया है. महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से संथाली एवं धर्मगुरु पहुंचने लगे हैं. दूर-दराज से आये संथाली अपने इष्ट देवता की पूजा करने के लिए लुगुपहाड़ पुनाय थान में जुटे हैं. श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित किया गया है. इस कारण सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी के अलावा अन्य विश्रामगृह में व्यवस्था की गयी है. आकर्षक लाइट, पेयजल , शौचालय आदि की सुविधा बहाल की गयी है. छरछरिया झरना स्थित लुगु बाबा लुगु आओ छोटका द्वारा गिरीगोड़ कपाट स्थल में काफी संख्या में कतारबद्ध होकर महिला एवं पुरुष पूजा-पाठ कर रहे हैं. 15 नवंबर को मुख्यमंत्री. हेमंत सोरेन के पूजा करने के लिए आने की संभावना है. इसके लिए हैलीपैड का निर्माण किया गया है. प्रशासन ने स्वास्थ्य और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की है. हालांकि चुनाव आचार संहिता के कारण आने वाले वाहनों की संख्या कम है.
तालाब बनने से हो रही सुविधा, प्रभात खबर ने उठाया था मामला :
छरछरिया झरना के समीप जिला प्रशासन ने बृहद आकार का तालाब बनाया है. इससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो रही है. वे तालाब में स्नान कर रहे हैं और पेयजल का उपयोग भी कर रहे हैं. ज्ञात हो उक्त तालाब के निर्माण के लिए पूर्व में प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. प्रशासन ने इस पर पहल की और तालाब का निर्माण कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है