14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां विपद तारिणी की पूजा के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

परिवार की सुख, शांति व सुरक्षा की कामना

प्रतिनिधि, फुसरो.

फुसरो के बैंकमोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की. महिलाएं सुबह से ही मंदिर में कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख, शांति व सुरक्षा की मंगलकामना की. इस दौरान जय मां विपदतारिणी के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. पूजा के बाद मंदिर में सुहागिनों ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मां का आशीर्वाद लिया. इस पूजा में बंगाली समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मंदिर में पूजा के लिए फुसरो, करगली, ढोरी खास, शारदा कॉलोनी, गोरांग कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी, मकोली, तुरियो आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे थे. बताया जाता है कि मां विपदतारिणी की पूजा रथयात्रा के बाद मंगलवार व शनिवार को होती है. पुजारी हराधन चौधरी ने बताया कि इस पूजा को लेकर ऐसी मान्यता है कि परिवार में आने वाले हर संकट को मां विपदतारिणी टाल देती हैं. सुख-शांति बनी रहती है. इसलिए मां विपदतारिणी को संतुष्ट करने के लिए महिलाएं उपवास रख कर 13 तरह के फल, फूल, मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ा कर पूजा-अर्चना करती हैं. वहीं मंदिर में पूजा कराने के बाद लाल रंग के धागे को परिवार के सभी सदस्य को बांह में रक्षा सूत्र के रूप में बांधा जाता है. पूजा के सफल आयोजन में फुसरो सुवर्ण वणिक समाज के निताय दत्ता, मानिक दत्ता, रामेश्वर चंद्र, संतोष दत्ता, गणेश दत्ता, सुबोध दत्ता, दिनेश दत्ता, हराधन अड्डी , सतीश अड्डी, अनिल दत्ता, विजय डे, रंजीत अड्डी, कन्हाई अड्डी, वद्यिा सागर दत्ता, गोपी डे, अमित अड्डी, राजेश दत्ता, सूरज डे, गणेश चंद्र, दिनेश चंद्र, राजन डे, राजेश अड्डी, सनातन डे, दीजन डे आदि का योगदान रहा.

चंद्रपुरा में भक्ति जागरण का आयोजन : चंद्रपुरा.

भगवान जगन्नाथ के नौ दिनों के प्रवास के दौरान थाना मैदान के निकट बने गुंडिचा मंदिर में विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजित किये जा रहे हैं. सोमवार की रात यहां भक्ति जागरण आयोजन किया गया. विक्की एंड ग्रुप के विक्की ने ‘धोवत धोवत तोहरी मंदिरवा…, ‘जगन्नाथ पूजा आया….’ जैसे गीत गाकर दर्शकों को भक्ति में डुबा दिया. स्नेहा सिंह ने निमियां के डार मैया… गीत को प्रस्तुत किया. चंदन अलबेला यादव, मुकेश गिरि, खुशी कुमारी ने भी कई भक्ति गीत गाकर लोगों को झुमा दिया. म्यूजिशियन में विक्की, प्राण, सुरेश आदि थे. मौके पर बीके महापात्रा, राजू कुमार, मृण्यमय घोष, संतोष पंडा, संजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें