बोकारो के दोरबार चट्टानी पुनाय थान में बोंगा बुरू के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार
दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में कार्तिक पूर्णिमा पर बोंगा बुरू (पूजा-अर्चना) के लिए सोमवार की मध्य रात्रि बाद से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. मंगलवार की देर रात तक यहां श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थीं. देश-विदेश से जुटे संताली श्रद्धालुओं में खासा उत्साह था.
दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में कार्तिक पूर्णिमा पर बोंगा बुरू (पूजा-अर्चना) के लिए सोमवार की मध्य रात्रि बाद से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. मंगलवार की देर रात तक यहां श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थीं. देश-विदेश से जुटे संताली श्रद्धालुओं में खासा उत्साह था. वे यहां आकर खुद को धन्य मान रहे थे. यहां पुनाय थान में श्रद्धालुओं ने मरांग बुरू, लुगू बुरू, लुगू आयो, कुड़ीकिन बुरू, घांटाबाड़ी गो बाबा, बीरा गोसाईं व कपसा बाबा की पूजा-अर्चना की. पाहन किशन मुर्मू आदि ने पूजा संपन्न करायी. इसके पहले लुगूबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की गयी.
महासम्मेलन में जुटे आठ लाख के करीब श्रद्धालु
एक अनुमान के मुताबिक, दो दिवसीय इस महासम्मेलन में देश विदेश से सात से आठ लाख के करीब श्रद्धालुओं का महाजुटान हुआ है. बीते रविवार से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया था, जो मंगलवार की देर रात तक अनवरत जारी रहा. सबसे अधिक श्रद्धालु सोमवार की रात सात बजे से लेकर मंगलवार की दोपहर एक बजे तक पहुंचे.
Also Read: अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में सरना कोड व 1932 का खतियान पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन
सारंगी बजाकर लुगू बाबा के गीत पर नृत्य में लीन रहे श्रद्धालु
लुगूबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में आयोजित धर्म महासम्मेलन में संताली पुरुष व महिलाएं लुगू बाबा पर आधारित गीत के साथ नृत्य करते हुए अपने इष्ट देवता की आराधना में लीन रहे. काफी संख्या मे महिला व पुरुष गीतों को सुने और लुगू बाबा का मनन किया.
लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन से गुलजार रहा लुगूबुरू मार्ग
महासम्मेलन के दूसरे और कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य कार्यक्रम के दिन भी लुगूबुरू मार्ग लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन से गुलजार रहा. हजारों श्रद्धालु उत्साह से पहाड़ चढ़ रहे थे तो हजारों लोग लुगू बाबा के दर्शन कर पहाड़ से नीचे उतर रहे थे. अद्भुत नजारा था. दोरबार चट्टानी से लेकर सात किमी ऊपर लुगूबुरू घिरी दोलान तक लाखों श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ था.
समिति के पदाधिकारी दमखम के साथ थे सक्रिय
आयोजन समिति लुगूबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, उपाध्यक्ष बाहाराम हांसदा, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, मंझला मुर्मू, दशरथ मार्डी, रॉयल हांसदा, रामकृष्णा सोरेन, शिवचरण सोरेन, जयराम हांसदा, लुदु मांझी, भुवनेश्वर टुडू, कालिदास मार्डी, गुरुलाल मांझी, शिवराम हांसदा, कमल बेसरा, सुखराम बेसरा, बुधन सोरेन, अंजन हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, फूलचंद हेंब्रम, दिलीप मरांडी, रजिलाल सोरेन सहित तमाम पदाधिकारी और सदस्य दमखम के साथ महासम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए थे. वहीं, लुगूबुरू पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, सचिव आलोक हेंब्रम, कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू, उपाध्यक्ष सावन हेंब्रम, उपसचिव सोहन बेसरा, मीडिया प्रभारी सोहराय हांसदा, सुंदरलाल मुर्मू, सोनाराम मांझी, सुरेश कुमार टुडू सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य लुगूबुरू घिरी दोलान परिसर में विधि व्यवस्था को पूरी तरह सक्रिय दिखे.
महासम्मेलन में ये भी रहे सक्रिय
महासम्मेलन के दौरान मंच से लेकर विधि-व्यवस्था तक में जिला प्रशासन के लगभग तमाम पदाधिकारी सक्रिय रहे. उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, अपर समाहर्ता सादात अनवर, डीडीसी कीर्ति श्री, एसडीएम बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, बीडीओ गोमिया कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो सहित हेडक्वार्टर डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर, डीटीओ, सिविल सर्जन आदि सक्रिय रहे. दर्जनों थानों की पुलिस मुस्तैद रही. इसके अलावा प्रतिनियुक्ति दर्जनों दंडाधिकारी, समिति के वालंटियर्स अपने अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे.
रिपोर्ट : नागेश्वर, ललपनिया/ महुआटांड़