धनबाद के बैंक अधिकारी की पत्नी ने बोकारो में की सुसाइड, डिप्रेशन में थी महिला

Jharkhand News (बोकारो) : धनबाद के SBI में कार्यरत मंतोष कुमार बोकारो जिला के सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड में निवास करते हैं. इस बैंक अधिकारी की 33 वर्षीय पत्नी ने बाथरूम में दुपट्टे से झूल कर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि दुधमुंही बच्ची के मौत के बाद से महिला डिप्रेशन में थी. रांची स्थित मनोचिकित्सक के पास इलाज भी चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2021 3:16 PM

Jharkhand News (बोकारो) : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), धनबाद में कार्यरत मंतोष कुमार की पत्नी निशा वर्मा ने आत्महत्या कर ली. घटना बोकारो जिला अंतर्गत सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड की है. घरवालों के मुताबिक, मृतक निशा वर्मा डिप्रेशन की शिकार थी. मौके पर पहुंची सिटी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

धनबाद के SBI में कार्यरत मंतोष कुमार बोकारो जिला के सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटांड में निवास करते हैं. इस बैंक अधिकारी की 33 वर्षीय पत्नी ने बाथरूम में दुपट्टे से झूल कर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि दुधमुंही बच्ची के मौत के बाद से महिला डिप्रेशन में थी. रांची स्थित मनोचिकित्सक के पास इलाज भी चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, धनबाद के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत मंतोष कुमार की पत्नी निशा वर्मा ने बुधवार को घर के बाथरूम में दुपट्टे से झूल कर आत्महत्या कर ली. मृतक के ससुर के मुताबिक, निशा नवंबर में अपनी दुधमुंही बच्ची के मौत के बाद डिप्रेशन में चली गयी थी. उसके बाद वह अपने मायके गयी जहां उसकी मां की भी मृत्यु हो गयी थी. उसके बाद से वह लगातार डिप्रेशन में थी.

Also Read: Holi 2021 : झारखंड के इस गांव में लोग नहीं खेलते होली, रंग-अबीर को हाथ तक नहीं लगाते

निशा का इलाज रांची के मनोचिकित्सक के यहां चल रहा था. गुरुवार को उसे रांची में इलाज के लिए ले जाना था, लेकिन बुधवार को निशा ने आत्महत्या कर ली. बताया गया कि पति के धनबाद जाने के बाद अपने बेटे को स्नान कराने के बाद वह बाथरूम में गयी और दुपट्टे से झूल कर आत्महत्या कर ली. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे सिटी थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला जान पड़ता है, लेकिन पड़ताल के बाद ही पूरा तथ्य सामने आ पायेगा. हालांकि, घर वालों ने मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version