करीब 7 साल बाद धनबाद-चंद्रपुरा पेसेंजर ट्रेन फिर से शुरू, कोयलांचल के लोगों में खुशी

करीब 7 साल बाद चंद्रपुरा-धनबाद पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू कर दिया गया है. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने चंद्रपुरा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया. ट्रेन के शुरू होने से कोयलांचल के लोगों में खुशी की लहर है.

By Jaya Bharti | January 10, 2024 12:30 PM
an image

चंद्रपुरा (बोकारो), विनोद सिन्हा/कतरास, (धनबाद), सुमन सिंह : करीब 7 साल बाद धनबाद-चंद्रपुरा पेसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर 10 जनवरी 2024 की सुबह 7.10 बजे गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया. सांसद विधायक सहित काफी संख्या में आजसू और भाजपा नेताओं ने इस ट्रेन से सफर किया. वहीं, 10 जनवरी की शाम 5.05 बजे यह ट्रेन धनबाद से चंद्रपुरा के लिए रवाना होगी. धनबाद स्टेशन पर इस दिन आयोजित कार्यक्रम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह व विधायक राज सिन्हा ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. रेलवे ने दोनों राजनेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जून 2017 से बंद थी ट्रेनें

पहले की तरह ये डीसी सवारी गाड़ी अब प्रतिदिन सुबह चंद्रपुरा से चलकर धनबाद तक जाएगी और शाम को फिर धनबाद से खुलकर चंद्रपुरा तक आएगी. वापस ट्रेन शुरू होने पर धनबाद कोयलांचल और कतरास कोयलांचल के लोगों में काफी उत्साह है. मालूम हो कि 15 जून 2017 को पीएमओ कार्यालय से जारी आदेश के बाद डीसी लाइन पर दौड़ने वाली सभी ट्रेनें बंद कर दी थी. इसके बाद से ही कोयलांचलवासी नाराज थे. सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए विभिन्न संगठनों वर्षों तक धरना प्रदर्शन करते रहे. इधर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और बाघमारा भाजपा विधायक ढुल्लू महतो का भी डीसी लाइन चालू कराने का प्रयास निरंतर जारी रहा. जिसके बाद समय-समय पर डीसी लाइन से कई ट्रेनों का परिचालन और कतरास में ठहराव शुरू हो गया.

कोयलांचल के लोगों में खुशी की लहर

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चैधरी ने कहा कि चंद्रपुरा और धनबाद के बीच इस ट्रेन की जरूरत थी, जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया है. वहीं विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि रेलवे की सहमति के बाद भी डीजीएमएस ने गलत रिपोर्ट देकर इस ट्रेन को चालू करने पर आपत्ति जतायी, मगर मैनें स्पष्ट कहा कि जब कोयला और अन्य भारी सामान लेकर रेलवे रैक इस लाईन में चल सकता है, तो ट्रेन क्यों नहीं चल सकती. इधर, डीसी ट्रेन फिर से शुरू होने पर कोयलांचल वासियों में खुशी की लहर है.

Also Read: पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे की लापरवाही, यात्रियों को हुई ऐसी परेशानी, जिसकी नहीं थी उम्मीद

Exit mobile version