Loading election data...

बोकारो : पूर्व मंत्री माधवलाल पहुंचे बिरहोर डेरा, ग्रामीणों के साथ मनायी दिवाली

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह शनिवार की रात को बाइक से बिरहोर डेरा पहुंचे. ग्रामीणों ने ढोल-मांदर के साथ उनका स्वागत किया. ग्रामीणों से कहा कि आप सभी दीपावली मनाएं. ग्रामीणों ने कहा कि आदिवासी गांव बिरहोर डेरा और काशीटांड़ में चार साल से बिजली नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 12:48 PM
an image

नागेश्वर, ललपनिया : बिजली नहीं रहने के कारण गोमिया प्रखंड के काशीटांड़, बिरहोर डेरा व असनापानी गांव के लोगों ने इस वर्ष दीपावली नहीं मनाने का निर्णय लिया था. पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह शनिवार की रात को बाइक से बिरहोर डेरा पहुंचे. ग्रामीणों ने ढोल-मांदर के साथ उनका स्वागत किया. ग्रामीणों से कहा कि आप सभी दीपावली मनाएं. ग्रामीणों ने कहा कि आदिवासी गांव बिरहोर डेरा और काशीटांड़ में चार साल से बिजली नहीं है. असनापानी में बिजली अभी तक पहुंची नहीं है. आवागमन के लिए पथ नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन समस्याओं का समाधान नहीं करेगा तो तीनों गांव के ग्रामीणों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और समस्याओं का समाधान कराने का आग्रह करेंगे. धैर्य रखें, समस्याओं का समाधान बहुत जल्द होगा.

श्री सिंह ने ग्रामीणों व बच्चों के साथ मोमबत्ती जला कर दीपावली मनायी. बच्चों के बीच मिठाई, बिस्कुट, चाॅकलेट, पताका का वितरण किया. कहा कि आप सभी के साथ मिलकर खुशी हो रही है. गरीबों की सेवा करता रहा हूं और करता रहूंगा. कई बुजुर्गों ने उनसे पेंशन नहीं मिलने की भी बात कही. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रोहित यादव, राजकुमार यादव, रामेश्वर मांझी, बुधन मांझी, राजेंद्र हेंब्रम, कामेश्वर हेंब्रम, सुखदेव चौड़े, दिलीप सोरेन, तालो चौड़े, बबलू यादव, नरेश यााद, लाल मोहन साव, आकाश कुमार, हेमंत, सुनिता मरांडी, सरिता हेंब्रम, सोना हेंब्रम, रूतमुनी मरांडी, लोहा मांझी आदि उपस्थित थे. बताते चलें कि बिरहोर डेरा तक चारपहिया वाहन जाने के लिए रास्ता नहीं था, इसलिए श्री सिंह तीन किमी बाइक से चल कर बिरहोर डेरा गांव पहुंचे.

Also Read: बोकारो : मधुकरपुर में दिलचस्प है काली पूजा प्रारंभ होने की कहानी, सालों पहले शुरू हुई थी पूजा

Exit mobile version