25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार की मांग को लेकर दिया धरना

रोजगार की मांग को लेकर दिया धरना

कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी के आउटसोर्सिंग कार्यों में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के मांग को लेकर मंगलवार को जनता मजदूर संघ के बैनर तले असंगठित मजदूरों ने पीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. जमसं के क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, शाखा अध्यक्ष हजरत अंसारी व सचिव पप्पू कुमार यादव ने कहा कि लगभग एक वर्ष से कथारा कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी आर माइनिंग काम कर रही है. लगभग छह माह से माइंस में ओबीआर उठाने का काम आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी द्वारा किया जा रहा है. लेकिन आज तक स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुहैया नहीं कराया गया. कंपनी से कई बार आग्रह किया, लेकिन हमेशा टालमटोल नीति अपनायी गयी. कोलियरी प्रबंधन द्वारा भी ध्यान नहीं दिया गया. 12 जून को पीओ कार्यालय के सभागार में कोलियरी प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई थी. इसमें 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय ग्रामीणों को 15 जून तक देने की सहमति बनी थी. लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी. एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं की गयी तो 15 जुलाई से कोलियरी का अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम किया जायेगा. धरना में विनोद कुमार यादव, रामेश्वर चौधरी, संजय यादव, शशि महतो, इरफान अंसारी, अकबर अंसारी, मो कलीम, एनुल हक, कमलेश यादव, प्रसादी रजवार, अली रजा, बाबूराम मांझी, जगदीश गोप, मो अनवर, मो सन्नाउल्लाह, नुरूल हसन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें