सीसीएल डीटी की दौड़ में ढोरी जीएम एमके अग्रवाल भी शामिल, अब 6 नवंबर को होगा इंटरव्यू

सीसीएल के डीटी का इंटरव्यू अब 6 नवंबर को होगा. वहीं एसइसीएल के डीटी का इंटरव्यू 7 नवंबर को होना है. इस निदेशक तकनीकी पद की दौड़ में सीसीएल ढोरी जीएम एमके अग्रवाल भी शामिल हो गए हैं.

By Jaya Bharti | October 27, 2023 12:34 PM

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल ढोरी एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सीसीएल व एसइसीएल के निदेशक तकनीकी (डीटी) पद के लिए होने वाले साक्षात्कार में शामिल होंगे. मालूम हो कि सीसीएल के वर्तमान निदेशक तकनीकि (ऑपरेशन) रामबाबू प्रसाद 28 फरवरी 2024 को सेवानिवृत होने वाले हैं, जबकि एसइसीएल के डीटी का कार्यकाल भी फरवरी 2024 तक है. सीसीएल व एसइसीएल के निदेशक तकनीकी की दौड़ में शामिल ढोरी जीएम एमके अग्रवाल सीसीएल के कई एरिया के महाप्रबंधक रह चुके हैं. फिलहाल विगत 20 जून 2020 से मनोज अग्रवाल ढोरी के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं. जबकि इसके पूर्व वर्ष 2018 में भी वे साढ़े पांच महीने ढोरी के जीएम पद पर कार्यरत रहे. इसके अलावा मनोज अग्रवाल करीब पौने दो साल सीसीएल के पिपरवार एरिया के जीएम के अलावा रजहरा एरिया के भी जीएम रह चुके हैं.

सीसीएल के डीटी के इंटरव्यू में शामिल हैं कुल 12 अधिकारी

आगामी 6 नवंबर को कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सीसीएल के निदेशक तकनीकि पद के लिए होने वाले साक्षात्कार की दौड़ में कुल 12 अधिकारी शामिल हैं. यह इंटरव्यू 6 नवंबर को अपराहण 2.30 बजे से 4.30 बजे तक पीइएसबी (पब्लिक इंटरप्राइचेज सलेक्शन बोर्ड) द्वारा लिया जायेगा. डीटी पद के लिए होनेवाले साक्षात्कार में शामिल होने वाले अधिकारियों में इसीएल के जीएम पार्थ सखा डे, एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान, सीसीएल के जीएम विमल कांत शुक्ला, एमसीएल के जीएम संजय कुमार झा, इसीएल के जीएम अमितंजन नंदी, सीसीएल के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, सीसीएल के जीएम राजीव कुमार सिन्हा, इसीएल के जीएम रमेश चंद्र महापात्रा, सीसीएल के जीएम चंद्रशेखर तिवारी, एनएमडीसी के एडीशनल जेनरल मैनेजर प्रदीप कुमार, एनटीपीसी के एडीशनल जेनरल मैनेजरविनय कुमार एवं एनएमडीसी के डिप्टी जेनरल मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा मुख्य रूप से शामिल हैं.

एसइसीएल के डीटी के इंटरव्यू में भी शामिल है कुल 12 अधिकारी

आगामी 7 नवंबर को कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई इसएसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए होने वाले साक्षात्कार की दौड़ में भी कुल 12 अधिकारी शामिल हैं. जिसमें डब्लूसीएल के जीएम दीपक भगवानजी रेवतकर, इसीएल के जीएम पार्थ सखा डे, सीसीएल के जीएम विमल कांत शुक्ला, एमसीएल के जीएम संजय कुमार झा, कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, इसीएल के जीएम अमितंजन नंदी, डब्लूसीएल के जीएम मोहम्मद सबीर, सीसीएल के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, सीसीएल के जीएम राजीव कुमार सिन्हा, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के इडी जसपीर रोज, एनएमडीसी के डिप्टी जेनरल मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा और एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एन फ्रेंकलीन जयकुमार मुख्य रूप से शामिल हैं.

जनवरी 2024 में तीन कंपनी के सीएमडी होंगे रिटायर

कोल इंडिया की तीन अनुषांगिक इकाई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जनवरी 2024 में रिटायर हो जाएंगे. एमसीएल के वर्तमान सीएमडी ओम प्रकाश सिंह हैं. उन्होंने 22 अगस्त 2022 को बतौर एमसीएल सीएमडी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले वह इसी कंपनी में निदेशक तकनीकी के पद पर काम कर रहे थे. लोक उद्यम चयन बोर्ड के अनुसार यह पद शिड्यूल बी का है. यह पद 31 अक्टूबर 2023 को खाली हो रहा है. कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद एमसीएल के नए सीएमडी आगामी 1 नवंबर 2023 को पदभार संभालेंगे. इसी तरह एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह ने 1 जनवरी 2022 को बतौर सीएमडी का कार्यभार संभाला था. एनसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करने से पहले सिंह सीआईएल की झारखंड स्थित सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक (तकनीकी) के रूप में कार्यरत थे. सिंह ने एनसीएल के पूर्व सीएमडी पीके सिन्हा के रिटायर होने के बाद कार्यभार संभाला था. सिन्हा 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे. भोला सिंह आगामी 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत होंगे. इसके अलावा कोल इंडिया की एक अन्य अनुषांगिक इकाई डब्ल्यूसीएल के वर्तमान सीएमडी मनोज कुमार भी आगामी 31 जनवरी 2024 को रिटायर होंगे.

Also Read: गिरिडीह में सीसीएल सिक्योरिटी गार्ड पर कोयला चोरों ने किया हमला, धक्का-मुक्की कर वर्दी भी फाड़ा

Next Article

Exit mobile version