दिसंबर के बाद दिल्ली नहीं गया और ना ही तबलीगी जमात में शामिल हुआ
दिसंबर के बाद दिल्ली नहीं गया और ना ही तबलीगी जमात में शामिल हुआतबलीगी जमात में शामिल होने वालों की सूची पर मौलाना उमर ने उठाये सवाल, कहा01 बोक 19 - मौलाना उमर मोहम्मद.- सदर अस्पताल में हुआ मेडिकल टेस्ट- जिले के तीन व्यक्ति जमात में शामिल होने गये थे
दिल्ली : बोकारोकोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल ब्रांच रांची ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में हुए धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने वाले झारखंड के विभिन्न जिलों के 24 मौलाना व अन्य लोगों का नाम जारी किया है. स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी और डीसी को यह सूची भेजते हुए संबंधित व्यक्ति का मेडिकल चेकअप कराने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उक्त सूची में बोकारो जिला के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत नगर निवासी मौलाना उमर मोहम्मद (32 वर्ष) का भी नाम है. स्पेशल ब्रांच का सूची मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौलाना से मुलाकात कर बुधवार को उनकी जांच सदर अस्पताल में करायी. फिलहाल वे सामान्य निकले. इस संबंध में तबलीग जमात झारखंड के डिस्ट्रिक को-ऑर्डिनेटर मौलाना उमर मोहम्मद से भी बातचीत की गयी.
दिसंबर में दिल्ली स्थित अपने आवास गया था : मौलाना ने बताया : दिल्ली में उनका आवास है. इस कारण वह दिसंबर में दिल्ली गये थे. जनवरी के पहले सप्ताह में ही वह दिल्ली से बोकारो लौट आये हैं. जनवरी में लौटने के बाद न तो वह बोकारो से कभी बाहर गये हैं और न ही गत दो वर्षों से वह किसी विदेशी व्यक्ति से मिले हैं. वह दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात में भी शामिल नहीं हुए थे.
इसके बाद भी स्पेशल ब्रांच ने सूची में उनका नाम डाल दिया. मौलाना ने बताया कि स्पेशल ब्रांच की सूची में शामिल लगभग एक दर्जन लोगों को तबलीगी जमात से कोई मतलब नहीं है. कई लोग तो ऐसे हैं जो अपने जीवन में कभी भी दिल्ली नहीं गये हैं. यह सूची गत दो वर्ष पूर्व विदेश से आये तबलीग जमात के लोगों के धनबाद आने पर जारी की गयी थी. दो वर्ष पूर्व तैयार की गयी सूची को प्रशासन ने जारी किया है : जमात के लोग दो वर्ष पूर्व बोकारो भी आये थे. इसी सूची को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा अभी जारी किया गया है. मौलाना ने यह भी बताया की बोकारो जिला के जो लोग दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में हुए तबलीग जमात में शामिल होने गए थे. उनका नाम भी उक्त सूची में नहीं है.