कांग्रेस का टिकट लेने नहीं, मेडिकल टेस्ट के लिए गया था दिल्ली : रवींद्र
कांग्रेस का टिकट लेने नहीं, मेडिकल टेस्ट के लिए गया था दिल्ली : रवींद्र
बेरमो. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि धनबाद से कांग्रेस का टिकट लेने दिल्ली नहीं गया था. अपना मेडिकल टेस्ट कराने लिए गया था. दिल्ली में एक मित्र के आग्रह पर कुछ पल के लिए कांग्रेस कार्यालय चला गया था और तुरंत चाय पीकर लौट गया. कुछ लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर प्रचार कर दिया. कहा कि प्रदेश भाजपा में कुछ ऐसे लोग आ गये हैं, जिनका कोई वजूद नहीं है और ये लोग वार्ड कमिश्नर का भी चुनाव नहीं जीत सकते. वर्ष 2004 का लोस चुनाव मैं हार गया तो उस वक्त भी कुछ दुष्ट लोगों ने मेरे खिलाफ पार्टी छोड़ने का प्रचार किया. 2019 में भी ऐसा ही प्रचार किया. 2019 में दूसरे दल से चुनाव लड़ने की बात सही थी, लेकिन भाजपा नेताओं के आग्रह पर मैंने अपना निर्णय बदल लिया था. पांच साल तक पूरी ईमानदारी से क्षेत्र में रह कर पार्टी का काम किया. इस बार भी जब गिरिडीह सीट गठबंधन के तहत आजसू को मिली तो मुझसे किसी तरह का विचार लेना तक भी मुनासिब नहीं समझा गया. कहा कि 27 साल से भाजपा में काम कर रहा हूं और आगे भी पार्टी के आदेश के अनुसार काम करूंगा. फिलहाल पार्टी की ओर से उन्हें किसी तरह का गाइड लाइन नहीं दिया गया है. गिरिडीह सीट को लेकर भाजपा का जो आदेश आयेगा, काम करेंगे, क्योंकि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं, न की आजसू का. आगे कहा कि राजनीति में कोई दीवार नहीं होती है. आज पार्टी में ऐसे कुछ लोग जो ईमानदारी का चोला ओढ़कर बैठे हुए हैं, इन्हीं लोगों ने ही कभी अल्बर्ट एक्का चौक में अटल-आडवाणी की तसवीर पर अपना गुस्सा उतारा था. श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा इस बार 400 पार का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा करने जा रही है. तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देश की जनता देखना चाहती है. एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में कभी भी सूर्यास्त नहीं होता है. क्षेत्र में जनता के बीच काम आगे भी काम करते रहेंगे. झारखंड में सभी 14 सीटें भाजपा के खाते में जायेगी. कौन सीट हॉट है तथा कौन कोल्ड, यह तो रिजल्ट के बाद पता चल जायेगा.