BOKARO NEWS : डीआइजी, एसपी व सीआरपीएफ कमांडेंट ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

BOKARO NEWS : डीआइजी, एसपी व सीआरपीएफ कमांडेंट ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:49 PM
an image

तेनुघाट. शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर बोकारो डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी बोकारो, सीआरपीएफ 26 बटालियन कमांडेंट राजीव रंजन ने मंगलवार को गोमिया विस क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का बाइक से दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. ललपनिया, जागेश्वर बिहार, महुआटांड़ थाना क्षेत्र के चोरगांवा, तिलैया, दनिया, लावालौंग, कुंदा, खखंडा आदि गावों में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण किया. सुरक्षाबलों के आवासन स्थलों, एरिया डोमिनेशन, रास्तों की डीमाइनिंग की गयी. सुदूर इलाकों में कार्यरत पुलिसकर्मियों, सुरक्षा बलों के जवानों के मनोबल बढ़ाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. थाना के मेस में पुलिस कर्मी द्वारा तैयार किया गया भोजन उनके साथ खाया. अभियान में बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह, इंस्पेक्टर महेश प्रसाद, कांति विलास अविनाश, रंजीत यादव, शशि शेखर और सीआरपीएफ जवान भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version