जर्जर बिजली पोल दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण
चास प्रखंड अन्तर्गत बारपोखर गांव का मामला
पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अन्तर्गत बारपोखर गांव में जर्जर बिजली का पोल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. बिजली बिल बकाया होने पर विभाग द्वारा बिना सूचना के ही उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है, लेकिन खराब व्यवस्था की स्थिति खराब होने के बाद भी इसकी सुधि लेने विभाग कभी भी नहीं आता है. एक महीने से लगातार ग्रामीण लिखित व मौखिक रूप से विभाग को इस घटना से अवगत करा रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा केवल ग्रामीणों को आश्वासन ही दिया जा रहा है. इसको लेकर मनोज महतो, हैदर अंसारी, प्रदीप कुमार महतो, गोपाल गोराई, करमचांद महतो, संजय गोराई, दुर्गा चरणदास, संजय मोहली, जयलाल गोराई, अजीत महतो, बहादूर महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन देकर समस्या के समाधान का आग्रह किया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुल आबादी पांच हजार है. तीन ट्रांसफाॅर्मर लगे हुए हैं. दो सही है व एक खराब है. इस कारण हमेशा गांव में लो वोल्टेज की शिकायत रहती है. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की शिकायत भी लिखित रूप से विभाग को दी गयी है. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि जर्जर बिजली के पोल की जानकारी मिली है. जल्द पोल को बदला जायेगा.