फुसरो. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का बोकारो जिला अध्यक्ष जरीडीह बाजार निवासी दिलीप कुमार यादव को मनोनीत किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने फुसरो में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए 15 दिनों के अंदर जिला कमेटी का विस्तार करने तथा संगठन हित में कार्य करने को कहा. श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में हमलोग प्रत्येक जिला व प्रखंड में राउंड टेबल कांफ्रेंस कर पिछड़ों को जागृत कर रहे हैं. सभी दल से उनके चुनावी घोषणा पत्र में पिछड़ों के हितों को रखने की मांग कर रहे हैं. जो दल पिछड़ों के हक की अनदेखी करेंगे, हमलोग उनके विरोध में रहेंगे. कहा कि हमलोग एक देश एक शक्षिा व नि:शुल्क शक्षिा सहित 1980 के मंडल कमीशन की अनुशंसा को लागू करने, नियोजन में ओबीसी के खाली सीटों को भरने, बाधित प्रमोशन को व्यवस्थित करने, क्रिमीलेयर समाप्त करने, सभी जिला में ओबीसी छात्रावास की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. कहा कि मोर्चा वर्षों से संघर्षरत रहा है. इसके बदौलत राज्य पिछड़ा आयोग ने 36 से 50 फीसदी आरक्षण की अनुशंसा कर दी है. वहीं नीट में 27 फीसदी आरक्षण मिला है. वहीं नगर निगम चुनाव से पूर्व ट्रीपल टेस्ट कराने, जातीय सर्वेक्षण करने व ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने का आश्वासन मिला है. मौके पर श्रवण प्रसाद आदि मौजूद थे.
ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने जरीडीह बाजार के दिलीप
ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने जरीडीह बाजार के दिलीप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement