सम्मानजनक पदनाम पदनाम के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं डिप्लोमा इंजीनियर
राउरकेला में हुई डेफी की बैठक, उठे कई मुद्दे, सर्कुलर जारी होने के बाद भी संयंत्रों में नहीं किया गया है लागू
राउरकेला में हुई डेफी की बैठक, उठे कई मुद्दे, सर्कुलर जारी होने के बाद भी संयंत्रों में नहीं किया गया है लागू
बोकारो. राउरकेला में बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सहित सेल के सभी यूनिट के डिप्लोमा इंजीनियर्स के केंद्रीय संगठन डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात (डेफी) की बैठक हुई. इसमें सेल में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. उनके समाधान के लिए रणनीति बनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि सेल में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर लंबे समय से सम्मानजनक पदनाम यानी जूनियर इंजीनियर पदनाम के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके तहत दो माह पहले डिप्लोमा इंजीनियर्स सहित सभी कर्मचारियों के पदनाम से संबंधित सर्कुलर सेल कॉरपोरेट ऑफिस की ओर से जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी तक सभी संयंत्रों में इसको लागू नहीं किया गया है. ये कर्मचारियों के सम्मान से जुड़ा मुद्दा है. इसे जल्द लागू किया जाना चाहिए.डिप्लोमा इंजीनियरों के फ्यूचर ग्रोथ के लिए इ जीरो प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव आवश्यक
बैठक में बताया गया कि डिग्रेडेशन की मार झेल रहे डिप्लोमा इंजीनियरों के फ्यूचर ग्रोथ के लिए प्रोन्नति के लिए इ जीरो प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव करना अत्यंत आवश्यक है. इसलिए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए कर्मचारी वर्ग से अधिकारी वर्ग में प्रोन्नति परीक्षा जूनियर ऑफिसर के एग्जाम की पात्रता एस 6 ग्रेड से की जानी चाहिए. साथ हीं, वर्तमान पॉलिसी के अनुसार डिप्लोमा इंजीनियर्स को इ जीरो परीक्षा में अनुभव के आधार पर मिलने वाले अंकों के मामले में भारी नुकसान होगा. इसलिए अनुभव आधारित अंकों की गिनती जॉइनिंग डेट से की जानी चाहिए. इसलिए प्रबंधन जल्द से जल्द वर्तमान इ जीरो प्रोमोशन पॉलिसी के कारण डिप्लोमा इंजीनियर्स को हो रहे नुकसान का आंकलन करते हुए इसमें सुधार करे. बैठक में बीएसएल से बीड़ू के महामंत्री संदीप कुमार सहित सेल के सभी यूनिट के डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इससे पहले डेफी के संरक्षक व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम की श्रद्धांजलि सभा में सभी यूनिट के डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है