बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में ‘सेफ्टी वॉक’ कर सुरक्षा का निर्देश व संदेश देने के बाद बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी बुधवार को अचानक नगर प्रशासन विभाग पहुंचे. अपने काम के सिलसिले में नगर प्रशासन विभाग आये लोगों से श्री तिवारी ने बात कर विभाग के क्रिया-कलाप का फीडबैक लिया. श्री तिवारी ने विभाग का औचक निरीक्षण किया. श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. नगर प्रशासन के विभिन्न अनुभागों के औचक निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों व कर्मियों से उनके विभागीय काम-काज की जानकारी ली. आवास आवंटन विभाग, राजस्व विभाग सहित आधा दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. काम के सिलसिले में कार्यालय पहुंचे बीएसएल कर्मियों से भी बात की. उनकी समस्या को सुना और समाधान का आश्वासन दिया. श्री तिवारी ने मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (एचआर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद भी उपस्थित थे.
गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली ISO 9001: 2015 का पुन:प्रमाणन ऑडिट संपन्न
बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली ISO 9001: 2015 का पुन: प्रमाणन ऑडिट की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी व अतिरिक्त प्रभार एसएमएस-न्यू) राजीव धवन व मुख्य महा प्रबंधक (क्वालिटी) मनोहर लाल की अध्यक्षता में की गयी. मेसर्स टीयूवी इंडिया के अमिताभ सेनगुप्ता (टीम लीडर) और व जीएल मित्रा (सदस्य) के द्वारा ऑडिट का कार्य किया गया. अमिताभ सेनगुप्ता ने टीयूवी की ऑडिटिंग प्रक्रिया और ऑडिट की आवश्यकताओं के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया. लेखापरीक्षकों को लेखापरीक्षा के दौरान सभी सहायता प्रदान की गयी. बीएसएल के सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, आरएमएचपी, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस न्यू, एचएसएम, सीआरएम -III, आरएमपी, स्ट्रक्चरल शॉप, स्टील फाउंड्री, पीपीसी, आईएंडए, ईटीएल, बीई विभाग आदि दायरे में थे. ऑडिटर अमिताभ सेनगुप्ता व जीएल मित्रा ने सभी के साथ निष्कर्षों पर चर्चा की. सुधार के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये. पुन:प्रमाणीकरण की अनुशंसा की. महाप्रबंधक-प्रभारी (बिज़नेस एक्सीलेंस) एके सिन्हा ने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जायेगा व कार्यान्वित किया जायेगा. ऑडिट का समन्वयन बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग की महा प्रबंधक अनुपमा तिवारी व बी बनर्जी की टीम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है