BOKARO NEWS : दिव्यांग अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

दिव्यांग लोगों की क्षमताओं का जश्न मनाने का दिन : एसडीजेएम

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:53 AM
an image

BOKARO NEWS : दिव्यांग लोगों की क्षमताओं का जश्न मनाने का दिन : एसडीजेएम BOKARO NEWS : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग अधिवक्ता को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस दिव्यांगजनों के अधिकारों की वकालत करने और सभी के लिए समान अवसर पैदा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है. यह दुनिया भर में दिव्यांग लोगों की क्षमताओं का जश्न मनाने का दिन है. हर साल इस दिन को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगता के मुद्दों के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाना है, और जीवन के हर पहलू में विकलांग लोगों के एकीकरण से प्राप्त होने वाले लाभों को बढ़ाना है. वहीं कुटुंब न्यायालय प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज तृतीय फहीम किरमानी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार और मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने दिव्यांग अधिवक्ता सुरेश कुमार महतो, राकेश कुमार, जय प्रकाश तिवारी, गौरव कुमार, सुजीत कुमार दे सहित अवधेश कुमार सिन्हा और प्रमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, संजय कुमार दे, जीवन सागर, रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version