Loading election data...

दिव्यांग छात्रा ने फर्स्ट डिवीजन से पास की बोर्ड परीक्षा

दिव्यांग छात्रा ने फर्स्ट डिवीजन से पास की बोर्ड परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:48 PM

कथारा. राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह की छात्रा अर्शी परवीन दोनों हाथ से दिव्यांग है, इसके बावजूद जैक बोर्ड परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की. अर्शी ने अपनी दोनों केहुनी से कलम पकड़ कर लिखती है. परीक्षा में उसने हिंदी में 72, अंग्रेजी ने 59, संस्कृति ने 68, गणित ने 57, विज्ञान ने 43, सामाजिक विज्ञान ने 43 अंक प्राप्त किये. अर्शी के पिता अकबर अंसारी सीसीएल स्वांग कोलियरी में कार्यरत हैं और मां खैरुन निशा गृहिणी हैं. परिवार बरवाबेड़ा में रहता है. अर्शी ने कहा कि शिक्षिका बन कर देश व समाज के सेवा करने का लक्ष्य है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, शिक्षक कमलकांत गुप्ता व अन्य शिक्षकों ने अर्शी की कड़ी मेहनत एवं इच्छा शक्ति की सराहना की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version