23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन दायित्वों का सही से करें निर्वहन, सभी की महत्ती भूमिका : डीडीसी

न्याय सदन सभागार में सेक्टर पदाधिकारी- पुलिस पदाधिकारी को मिला प्रशिक्षण, विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की कवायद

बोकारो, विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को न्याय सदन सभागार में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया. उप विकास आयुक्त गिरजाशंकर प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी की महत्ती भूमिका है, सभी निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें. सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में कार्य दायित्व को समझ कर, ससमय कार्यों को पूरा कर निर्वाचन कार्यालय को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. सेक्टर अधीन तमाम मतदान केंद्र के वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, कमजोर मतदाताओं के बसाहट व मोहल्लों को चिन्हित कर मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए अनुशंसा करेंगे. अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी-सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का पद निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है. सेक्टर पदाधिकारियों से अपेक्षा रहती है कि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, इवीएम ,वीवीपैट की कार्यप्रणाली, आदर्श आचरण संहिता, कानून व्यवस्था आदि की जानकारी रहे. इसलिए प्रशिक्षण में सभी बातों को अच्छी तरह से समझ लें. वहीं, मतदान केंद्र पर एएमएफ (सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा) के तहत पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही गयी. बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र में पानी रिसाव, केंद्र पर जाने का रास्ता का जायजा लेकर प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने को कहा गया. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व शालिनी खालखो ने सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को कार्य व उत्तरदायित्वों को बताया. कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य जिम्मेदारी, निर्वाचन ड्यूटी आदेश मिलने के साथ शुरू हो जाती है व मतदान समाप्ति तक बनी रहती है. सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व मतदान केंद्र संबंधी कार्य, मतदान सामग्री वितरण दिवस के कार्य मतदान दिवस के एक दिन पूर्व के कार्य व मतदान दिवस कार्य आदि के बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें