पिंड्राजोरा. संयुक्त बिहार व झारखंड की राजनीतिक के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री समरेश सिंह को गुरु मानने वाले शिष्य ढुलू महतो ने धनबाद लोकसभा का चुनाव जीतकर उनके सपने को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. ये कहना है इस क्षेत्र के पूर्व सरपंच मनोहर दुबे, पूर्व मुखिया परीक्षित माहथा, कनिलाल महतो, पूर्व सरपंच गयाराम सिंह चौधरी, पूर्व सरपंच स्व वृंदावन तिवारी के पोते अमित तिवारी, राजदेव माहथा, विनोद घोषाल का. कहा कि समरेश सिंह की सांसद बनने की तमन्ना अधूरी रह गयी थी. विधानसभा चुनाव में पांच बार बोकारो विधानसभा क्षेत्र से जीत का परचम लहराने वाले समरेश सिंह को लोकसभा चुनाव में कभी भी सफलता नहीं मिल सकी. धनबाद व गिरिडीह दोनों लोकसभा क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. कहा कि हम सभी दादा को सांसद के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन आज तक हमारा सपना भी अधूरा था. दादा के अधूरे सपना को शिष्य ढुलू महतो द्वारा साकार कर हम सभी को आंतरिक प्रसन्न किया है. जिसके लिए हम सभी दादा समर्थक उनको धन्यवाद देते हैं. चंदनकियारी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी चंदनकियारी. चंदनकियारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की जीत का जश्न मनाया. सुभाष चौक में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई ने कहा कि चंदनकियारी विधानसभा समेत पूरे लोकसभा में लोगों ने नकारात्मक मानसिकता रखने वाले को वोट का चोट देकर विकास को चुना हैं. विधायक ने चंदनकियारी विधानसभा से एक लाख से ज्यादा वोट दिलाने का वादा किया था. इसके लिए चंदनकियारी की जनता का आभार व्यक्त किया. मौके पर मिहिर बाउरी, फटिक दास, सुबोध गोराई, नाडुगोपाल दत्त, बलराम दास, भजन बनर्जी, मृत्युंजय मुखर्जी, प्रदीप मान, अजित धर, सुकोमल पाल, बसंत कुमार माहथा, षष्टी बाउरी, बासुदेव बाउरी, गोपाल पाल, हराधन सेन समेत अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है