24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर विचार विमर्श

योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर विचार विमर्श

फुसरो. फुसरो नगर परिषद कार्यालय सभागार में बुधवार को फुसरो शहर के लिए प्रस्तावित योजनाओं के लिए डीपीआर तैयार करने को लेकर स्टेक होल्डर की बैठक हुई. प्रस्तावित योजना तथा फुसरो बस पड़ाव, वेंडिंग जोन, मल्टी स्टोरेज काॅम्प्लेक्स, फुसरो कार्यालय भवन, शारदा कॉलोनी पार्क, मल्टी पर्पस कल्चर काॅम्प्लेक्स, मकोली नीचे धौड़ा में विवाह मंडप, बड़ा पुल निर्माण के लिए मास इन वोइड एवं एनएसएस संबंधित एजेंसी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से तैयार की गयी डीपीआर दिखायी गयी एवं उस पर परिचर्चा की गयी. डीपीआर बनाने वाले जुडको के प्रत्युष चौधरी, विमल टोप्पो एवं एनएसएस के अशोक कुमार व अभिषेक कुमार ने डीपीआर के बारे में बताया. नप के इइ गोपेश कुंभकार ने बताया कि विभाग को योजनाओं का प्रपोजल भेजा गया था. इसी के तहत स्टेकहोल्डरों के साथ विचार-विमर्श हुआ. इसमें पांच योजनाओं का धरातल पर उतारने के लिए लोगों से राय ली गयी है. मौके पर सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी, सिटी मैनेजर कुमार निशांत, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष बैभव चौरसिया, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, जेइ राजेश कुमार, प्रधान सहायक हरेंद्र कुमार, कर्मी राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, लालमोहन महतो, गेंदों ठाकुर, रीता देवी, बेबी देवी, लक्ष्मी सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें