गांधीनगर. इनमोसा के प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक के रामकृष्णन से गुरुवार को वार्ता की. माइनिंग स्टाफ की सुरक्षा को लेकर समस्याओं को रखा तथा उत्पादन व उत्पादकता में बेहतरी को लेकर विचार-विमर्श किया. जीएम ने तत्काल अधिकारियों से बात की तथा आश्वस्त किया कि समस्याओं का निष्पादन किया जायेगा. मौके पर एसओपी राजीव कुमार, क्षेत्रीय वित्त पदाधिकारी जी चौबे और इनमोसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह, क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्य, निरंजन सिंह, डोमन पासवान, सुदेश कुमार, महेश रजक, रोशन सिंह, शैलेंद्र, खुर्शीद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है