BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा कोलियरी एक नंबर माइंस से सटे बांध पंचायत कमल टोला के ग्रामीण विस्थापितों ने पीओ को प्रेषित कर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रबंधन द्वारा पहल नहीं किये जाने पर 25 अक्तूबर से कोलियरी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. दिये पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्र के जीएम,गोमिया विधायक, एसडीओ,एसडीपीओ बेरमो एवं कथारा ओपी को भी प्रेषित की है. ग्रामीण विस्थापितों ने पत्र में कहा है कि गत 19 अक्तूबर को कमलटोला के ग्रामीण विस्थापितों की ज्वलंत समस्याओं पर विधायक डॉ लंबोदर महतो के समक्ष प्रबंधन द्वारा किये गए वादों पर अभी तक पहल नहीं की गयी है. साथ ही प्रबंधन द्वारा माइंस में हैवी ब्लास्टिंग का कार्य बदस्तूर जारी है, जिससे ग्रामीणों के घरों की छत, दीवार क्षतिग्रस्त हो रहा है. इस तरह ग्रामीणों की समस्याओं को प्रबंधन हमेशा नजर अंदाज करता आ रहा है, जिससे विवश होकर ग्रामीणों ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. पत्र में पंसस चंद्रदेव यादव, मथुरा सिंह यादव, जगदीश गोप, दशरथ यादव,चंद्रशेखर यादव आदि समेत ग्रामीण विस्थापितों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है