21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने किया बीएसएल इडी एचआर के आवास का घेराव

अप्रेंटिसशिप किये 1500 विस्थापितों को एकमुश्त नियोजन की मांग, इडी के साथ अन्य लोग भी घर में घंटों रहे कैद, लगभग 14 घंटे बाद वार्ता के आश्वासन के बाद आंदोलन हुआ खत्म

बोकारो, अप्रेंटिसशिप किये 1500 विस्थापितों को एकमुश्त नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से सेक्टर चार स्थित बीएसएल के इडी एचआर राजन प्रसाद के आवास का घेराव किया गया. इस दौरान श्री प्रसाद सहित आवास में रह रहे अन्य लोग आवास में घंटों कैद रहे. इससे प्लांट सहित सभी काम प्रभावित हुआ. आवास घेराव आंदोलन सुबह लगभग चार बजे शुरू हुआ. विस्थापित हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लिए हुए थे. लगभग 14 घंटे के बाद 13 सितंबर को वार्ता के आश्वासन के बाद घेराव आंदोलन खत्म हुआ. संघ की डिमांड है कि 1500 विस्थापितों को एक मुक्त नियोजन दी जाय, जिसको बीएसएल द्वारा अप्रेंटिसशिप कराया गया है. संघ के बैनर तले दर्जनों विस्थापित इडी-एचआर के आवास पहुंचे. कहा कि अप्रेंटिसशिप किये विस्थापितों को नियोजन देने में बीएसएल टाल-मटोल की नीति अपना रहा है. इसलिए घेराव आंदोलन हुआ. सुनील, गुलाम जिलानी, आमोद, चंद्रकांत महतो, जानकी महतो, सुरेंद्र, राहुल, परितोष राजकुमार, दुर्गा, किशोर सहित दर्जनों उपस्थित थे.

इडी-एचआर के आवास का घेराव कर घंटों बंधक बनाये रखना उचित नहीं : प्रबंधन

बीएसएल प्रबंधन ने कहा कि बोकारो विस्थापित अप्रेंटिस संघ के साथ वार्ता के लिए बीएसएल का एचआर (आइआर) विभाग संपर्क करता रहा है. सीजीएम (एचआर) के स्तर से भी वार्ता की पहल की जाती है. आवास में इडी (एचआर) को घेराव कर घंटों बंधक बनाये रखना उचित नहीं है. इससे प्लांट सहित सभी काम प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही आवास में रह रहे अन्य लोगों को भी बंधक बनाया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें