Bokaro News :विस्थापित सेल का होगा गठन, खरखरी कांड की होगी जांच

Bokaro News :त्रिपक्षीय वार्ता में कोल इंडिया चेयरमैन ने गिरिडीह सांसद को दिया आश्वासन.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:57 PM

Bokaro News :त्रिपक्षीय वार्ता में कोल इंडिया चेयरमैन ने गिरिडीह सांसद को दिया आश्वासन.Bokaro News : गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद के साथ त्रिपक्षीय वार्ता गुरुवार को सीआइएल के कोलकाता मुख्यालय में हुई. इस दौरान सांसद श्री चौधरी ने विस्थापित सेल का गठन करने की मांग रखी. इस पर कोल इंडिया चेयरमैन ने सहमति प्रदान करते हुए विस्थापित सेल का शीघ्र गठन करने का आश्वासन दिया. सांसद ने मधुबन के खरखरी में एमटीओ हिलटॉप हायरिंग प्रालि द्वारा प्रायोजित गोलीकांड पर चेयरमैन का ध्यानाकृष्ट कराया. इस पर चेयरमैन रिटायर्ड डीजीपी स्तर के आइपीएस के नेतृत्व में खरखरी गोलीकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल के गठन का आदेश दिया. इस दौरान दो दिसंबर 23 के सांसद के पत्र में 22 सूत्री मांगों के आलोक में आठ जनवरी 24 को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में हुई बैठक की समीक्षा की गयी.

कैंप लगा कर विस्थापितों का बनेगा पैप कार्ड

सांसद ने विस्थापितों के पेप कार्ड की धीमी गति पर चिंता जतायी. कोल इंडिया चेयरमैन ने दो माह के अंदर कैंप लगाकर विस्थापितों के पेप कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया. सांसद ने विस्थापितों के लिए 15 मार्च 24 को ट्रिब्यूनल गठन के आदेश के बाद पहल नहीं होने पर चिंता जतायी. इस पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि जल्द ट्रिब्यूनल गठन की विधिक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. चेयरमैन ने सांसद को आश्वस्त किया कि विस्थापितों के साथ खरखरी कांड जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए वरीय प्रबंधक के साथ उच्च स्तरीय बैठक की जायेगी. मौके पर सांसद के साथ कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version