13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी में विस्थापितों को भी मिले आरक्षण : सांसद

झारखंड आंदोलनकारी अरविंद महतो की 17वीं पुण्यतिथि पर करगली में कार्यक्रम

प्रतिनिधि, फुसरो.

गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड में सात जिलों में कोयला का खनन कार्य होता है. यहां के लोगों ने राष्ट्र निर्माण में अपनी जमीन दी है, लेकिन जैसा सम्मान विस्थापितों को मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला है. उनके हक व उनके सम्मान के लिए आंदोलन कर विस्थापित ट्रिब्यूनल का गठन किया गया. पहले आपके पास विस्थापित होने की पहचान नहीं थी, लेकिन अब पेप कार्ड से आपको पहचान मिली है. अब उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा. आने वाले समय में विस्थापितों के लिए नौकरी में भी आरक्षण की मांग रखी जायेगी. ये बातें सांसद श्री चौधरी ने फुसरो नप क्षेत्र के कल्याण मंडप करगली में गुरुवार को ढोरी बस्ती घुटियाटांड़ निवासी व झारखंड आंदोलनकारी स्व. अरविंद कुमार महतो की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही. मौके पर बीएंडके एरिया के एसओएम केडी प्रसाद, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम से पहले स्व. अरविंद महतो चौक पर उनके चित्र पर मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही सम्मान समारोह सह पेप कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता आयोजक आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो ने की. कार्यक्रम में सांसद श्री चौधरी ने फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मियों और सीसीएल के अधीन प्राइवेट में कार्यरत सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया. कहा कि कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मियों के कार्य की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है. साथ ही सांसद ने 50 विस्थापित परिवार के बीच पेप कार्ड का वितरण किया.

विस्थापित गांवों में कैंप लगा कर बनायें पेप कार्ड :

प्रमुख गिरिजा देवी कहा कि विस्थापित हमेशा से सफर करते आये हैं. इस समस्या के समाधान के लिए सांसद ने आंदोलन किया. कोल इंडिया व डीवीसी के अध्यक्ष के साथ वार्ता कर उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य किये हैं. उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों से कहा कि विस्थापितों का पेप कार्ड विस्थापित गांवों में कैंप लगाकर बनाने का कार्य करें, ताकि उन्हें समुचित लाभ मिल सके. सांसद प्रतिनिधि संतोष महतो ने कहा कि झारखंड अगल राज्य के आंदोलन में स्व. अरविंद महतो की भी भूमिका रही है. वे सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, सुरेश महतो, दीपक महतो, नगर अध्यक्ष महेश देशमुख, बीरु गिरि, बिगन महतो, सचिन कुमार, अरविंद पांडेय, बबलू गिरि, शंकर गिरग, विक्की महतो, भोला प्रसाद केवट, पंकज केवट, भरत महतो, बीरू हरि, शिवलाल बास्के सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें