Bokaro News : कारो परियोजना के प्रभावित विस्थापितों ने उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग की ठप

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना के विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित आंदोलन के क्रम में शनिवार को कारो परियोजना का उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:03 AM
an image

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना के विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित आंदोलन के क्रम में शनिवार को कारो परियोजना का उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. सूचना मिलते ही सीसीएल अधिकारी सहित बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पहुंचे और विस्थापितों से वार्ता की. इस दौरान लगभग दो घंटे तक माइंस का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. वार्ता में सीओ श्री सिंह ने विस्थापितों को आश्वासन दिया कि मांगों को पूरा करने के लिए प्रबंधन व प्रशासन लगातार प्रयासरत है. शुक्रवार को हुई बैठक में बेरमो एसडीएम ने प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिये हैं. इसको लेकर उन्होंने प्रबंधन को 14 अक्तूबर तक का समय दिया है. 14 अक्तूबर को प्रबंधन, प्रशासन व विस्थापितों के बीच वार्ता करवा कर समस्या का समाधान करवाया जायेगा. इस पर विस्थापितों ने सहमति देते हुए कहा कि प्रशासन के सकारात्मक पहल पर हमलोग आंदोलन स्थगित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वार्ता में हमारे नेतृत्वकर्ता जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को भी आमंत्रित किया जायेगा. इस पर प्रबंधन व प्रशासन ने सहमति दी. इसके बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया.

नौकरी मिलने तक करते रहेंगे आंदोलन :

इस दौरान विस्थापितों ने कहा कि कारो मौजा के मूल खतियानी रैयत हैं. हम लोगों की सारी जमीन कारो माइंस में सीसीएल अधिग्रहीत की है. 957 एलए एक्ट की भूमि को वर्ष 1984 में सीबीसी एक्ट में अधिग्रहीत की गयी है. इसके उपरांत इस एलए एक्ट की जमीन में 2015 में नौकरी के प्रावधान के तहत खाता नंबर 08, 19 के प्लॉट संख्या 220, 219, 210 कुल रकबा 2.00 एकड़ में नौकरी मिली थी. बाकि शेष बचे जमीन पर जब तक सीसीएल प्रबंधन नौकरी नहीं देती है, तब तक विस्थापित आंदोलन करने को बाध्य होंगे. कहा कि कारो मौजा के खतियानी रैयत खुदी और मोदी गंझू के वंशज को नौकरी दी जाए. अजय गंझू को अपने खाता संख्या 08, 19 के विभिन्न प्लॉटों से दो एकड़ रैयती जमीन में नौकरी दी गयी थी, जिसे बर्खास्त कर दिया गया है, उसे भी शीघ्र नौकरी दिये जाने समेत कई मांगें शामिल हैं.

मौके पर कारो पीओ एसके सिन्हा, मैनेजर चिंतामन मांझी, बीके ठाकुर, शंभु झा, मनीष माहेश्वरी, विस्थापितों में अजय गंझू, संजय गंझू, चंद्रदेव महतो, निर्मल महतो, प्रदीप सिंह, आकाश महतो, जीबू विश्वकर्मा, मेघलाल गंझू, गोपाल महतो, रोहन गंझू, राजू सिंह, कामिनी देवी, गुड़िया देवी, कौशल्या देवी, सरिता कुमारी, भंगीया देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version