BOKARO NEWS : विस्थापितों ने वाशरी में ट्रकों को रोका, लोडिंग बाधित

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा वाशरी के सुरक्षा गेट पर स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघ रिजेक्ट सेल के ट्रकों को रोक कर लोडिंग कार्य बाधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:46 PM
an image

कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी के रोड सेल में स्लरी का ऑफर भेजने तथा रिजेक्ट सेल में बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघ की ओर से कथारा सीपीपी प्लांट के निकट वाशरी सुरक्षा गेट पर रिजेक्ट ट्रकों को रोक कर लोडिंग कार्य बाधित किया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के शकील अंसारी व शमशेर आलम ने कहा कि एक-डेढ़ माह से स्लरी रोड सेल बंद है और आसपास के गांवों के लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रिजेक्ट सेल में ग्रामीणों के हिस्से में मिलने वाली सहयोग राशि डीओ होल्डरों एवं लिफ्टरों द्वारा पिछले तीन बिडिंग से नहीं दी जा रही है. मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर खुर्शीद अंसारी, मो अनवर, अमजद अली, गुलजार अंसारी, मो तकीबुल, मो फहीद, आशिक अंसारी, बबलू, मो इस्तियाग, मो सद्दाम, दिलशाद, जैनुल अंसारी, मो सगीर, मो तंजीम आदि उपस्थित थे. इधर, पीओ विजय कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए अभी ऑफर भेजना नियमों के विपरीत होगा. बरसात खत्म होते ही ऑफर भेजने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version