सांत्वना व आश्वासनों से अब नहीं मानेंगे विस्थापित : ललित नारायण
पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ टीसी कैनाल गेट पर दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना, झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा व झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं विस्थापित, आदिवासी व रैयत, रोजी-रोजगार, नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास की मांग, लगातार 15 वर्षों से बोकारो जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन पर ठगने का आरोप
बोकारो. विस्थापित, आदिवासियों व स्थानीय रैयतों को रोजी-रोजगार, नियोजन, मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा व झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा कि 15 वर्षों से लगातार बोकारो जिला प्रशासन व बोकारो स्टील सिटी प्लांट के प्रबंधक ने सांत्वना व आश्वासनों के अलावे कुछ भी नहीं दिया है. विस्थापित, आदिवासियों व स्थानीय रियायतों को सिर्फ बरगलाने के अलावे कुछ भी काम नहीं किया गया है. सांत्वना और आश्वासनों से अब विस्थापित नहीं मानेंगे. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा.
बीएसएल जमीन वापसी करे : विदेशी
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विदेशी महतो ने कहा कि बोकारो स्टील सिटी प्लांट प्रबंधक व जिला प्रशासन आदिवासी, विस्थापितों व स्थानीय रैयतों को उनके संवैधानिक अधिकारों को देने के मामले में पूरी तरह विफल हैं. बीएसएल जमीन वापसी करें, अन्यथा आंदोलनकारी संग्राम करने को तैयार हैं.धरना में ये थे शामिल
धरना में सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, अंजू देवी, सहदेव महतो, भीम माझी, आनंद महतो, उपेंद्र मांझी, उमेश महतो, विराज कुमार महतो, झालो देवी, शोभा देवी, उर्मिला देवी, संजली देवी, छुट्टियां देवी, मंजू देवी, उमा देवी, मनोरंजन सिंह, बैद्यनाथ महतो, करमचंद महतो, महानंद महतो, इसरार अहमद, शिवलाल माझी, धीरज महतो, सचिन कुमार, सुनील कुमार, तारा देवी, शंकर महतो आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है