पीओ से वार्ता के बाद विस्थापितों का आंदोलन स्थगित

कथारा के जारंगडीह में आहूत था चक्का जाम आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 1:40 AM

बेरमो.

विस्थापितों की मांगों को लेकर गुरुवार से कथारा एरिया के जारंगडीह परियोजना का आहूत अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार के साथ वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. वार्ता में विस्थापितों को जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास, बेरोजगारों को रोजगार देने आदि मांगें शामिल थीं. वार्ता में पीओ विनोद कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान व अन्य अधिकारी शामिल थे. जबकि विस्थापितों की ओर से शंभुनाथ महतो, कृष्णा थापा, राजेश कमार, वीरेंद्र चौहान, हेमलाल महतो, लखन महतो, सुखदेव महतो, राजेश महतो, तनवीर खान, बेबी देवी, गुड़िया देवी, अंजली देवी, बिंदु देवी आदि शामिल थे. पीओ ने आश्वासन दिया कि जिन रैयतों की सही जमीन है, उसे नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास कंपनी के नियमानुसार दिया जायेगा. साथ ही शिफ्टिंग में जिनका मकान जा रहा है, उसे पुनर्वास दिया जायेगा. पीओ ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में सही विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार पर लगाया जायेगा, जबकि निकट के विस्थापित गांवों में विकास किया जायेगा. वहां कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. वार्ता में मांगों पर सहमति के बाद विस्थापितों ने आंदोलन वापस ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version