करगली फिल्टर प्लांट की जर्जर स्थिति पर जतायी नाराजगी
करगली फिल्टर प्लांट की जर्जर स्थिति पर जतायी नाराजगी
गांधीनगर. कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्य टिकेश्वर सिंह राठौर बुधवार को सीसीएल बीएंडके एरिया के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मजदूरों के वेलफेयर की स्थिति से अवगत हुए. उनके साथ सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, सीसीएल सीकेएस के अध्यक्ष मनोज कुमार रजक, सीसीएल सीकेएस के क्षेत्रीय सचिव दिलीप मरीक, अध्यक्ष रामनिहोरा सिंह आदि भी थे. इस दौरान करगली फिल्टर प्लांट में कई खामियां मिली, जिसे दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि फिल्टर प्लांट में संबंधित उपकरण पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके बाद श्री राठौर करगली क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने पर रोष व्यक्त किया. आउटसोर्सिंग में कार्य कर रहे नर्सिंग स्टाफ को कई माह से वेतन नहीं मिलने पर अधिकारियों को तत्काल पहल करने को कहा. इसके बाद श्री राठौर बोकारो कोलियरी की कश्मीर कॉलोनी तथा तीन नंबर में आवासीय कॉलोनियों के क्वार्टरों में चल रहे सिविल कार्यों को देखा. कई जगह कार्य की गुणवत्ता में कमी और कार्य पूरा नहीं होने की शिकायत मिली, जिसे तत्काल दुरुस्त करने की बात अधिकारियों को कही. मौके पर जीएम के रामकृष्णन, एसओपी राजीव कुमार, डॉ संजय सिन्हा, सिविल अभियंता सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे. बाद में श्री राठौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मजदूरों के वेलफेयर मद में पैसे की कमी नहीं है. इसके बावजूद मजदूरों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. क्षेत्रीय अस्पताल करगली में चिकित्सकों तथा पारा मेडिकल स्टाफ की कमी है. एक्स-रे मशीन के लिए ऑपरेटर नहीं है और अन्य कर्मचारियों द्वारा इसे संचालित किया जाता है. मजदूरों के वेलफेयर के पैसे से मजदूरों के हित में कार्य होना चाहिए, दुरुपयोग नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है