BOKARO NEWS : 26 होमगार्ड जवानों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण
BOKARO NEWS : बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के निवासी हैं सभी होमगार्ड जवान
BOKARO NEWS :
बोडिया उत्तरी पंचायत सचिवालय के सभागार में झारखंड होमगार्ड के 26 जवानों को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया. सभी बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के निवासी हैं. झारखंड होमगार्ड में चयन होने के बाद उन्हें 63 दिनों के लिए पलामू के रीजनल ट्रेंनिंग सेंटर भेजा गया था. अबर कुछ दिनों के बाद क्षेत्र में उनकी पोस्टिंग की जायेगी. अध्यक्षता होमगार्ड के कोच विजय कुमार यादव व संचालन होमगार्ड जवान दीपक कुमार यादव ने किया. मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, पंचायत समिति सदस्य सोनामति देवी आदि ने होमगार्ड जवानों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया. कोच ने बताया कि बेरमो प्रखंड के अरमो एवं बोडिया उत्तरी पंचायत से सात- सात, बैदकारो पूर्वी से चार एवं पश्चिम से एक, गोविंदपुर एफ से दो, गोविंदपुर ई से दो, गोविंदपुर सी से एक एवं जरीडीह पूर्वी पंचायत से दो जवान पलामू से प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं. सभी कार्य स्थल पर जानमाल की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. मौके पर वार्ड सदस्य आशीष कुमार, सहित होमगार्ड जवानों में शिवमंगल, तुलसी महतो, दीपक कुमार यादव, पवन कुमार, सचिन कुमार सिंह, विष्णु उरांव, लाल यादव, नीरज कुमार यादव, रूपलाल मरांडी, चंद्रदेव महतो, आशीष कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, मो नौशाद अली, धीरज कुमार यादव, हीरालाल कुमार, सूरज यादव, जयप्रकाश महतो, मो जिलानी, दिलचंद महतो, गोवर्धन महतो, किशन उरांव, दीपक कुमार महतो, संतोष प्रजापति, मुकेश कुमार यादव, दिनेश हांसदा एवं जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है