जेपीएससी परीक्षा में गोमिया प्रखंड के पांच विद्यार्थी सफल
महुआटांड़/ललपनिया : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार की रात को जारी किया गया. इसमें गोमिया प्रखंड के पांच परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित कर अपने परिवार, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. महुआटांड़ क्षेत्र अंतर्गत बड़कीपुन्नू पंचायत के रविदास टोला निवासी राजमिस्त्री गणेश रविदास व फुनवा देवी […]
महुआटांड़/ललपनिया : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा छठी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार की रात को जारी किया गया. इसमें गोमिया प्रखंड के पांच परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित कर अपने परिवार, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. महुआटांड़ क्षेत्र अंतर्गत बड़कीपुन्नू पंचायत के रविदास टोला निवासी राजमिस्त्री गणेश रविदास व फुनवा देवी के बड़े पुत्र अनिल रविदास व मंझले पुत्र अमित रविदास ने क्रमशः प्रशासनिक व वित्त में सफलता प्राप्त की. अनिल फिलहाल गढ़वा में राजस्व उपनिरीक्षक और अमित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में पीओ के पद पर गया जिले में कार्यरत हैं.
दोनों ने कहा कि यह कामयाबी उनकी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से मिली है. इधर, बूटगोड़वा निवासी सीसीएल कर्मी विशेश्वर महतो व शांति देवी के पुत्र संतोष कुमार महतो ने भी सफलता हासिल की है. उन्होंने इसका श्रेय अपनी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया. संतोष ने असम के डिब्रगढ़ व गोलाघाट में केंद्रीय पीएसयू वाले उपक्रमों में भी काम किया.
फिर बीसीपीएल असम में डिप्टी मैनेजर की पोस्ट से इस्तीफा दिया. इसके बाद बिना ट्यूटर के जेपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफल रहे. वह यूपीएससी की तैयारी में भी जुटे हैं. चतरोचट्टी क्षेत्र अंतर्गत कर्रीखुर्द गांव निवासी किसान सोनाराम महतो व पेमिया देवी के पुत्र जितेंद्र कुमार महतो ने भी जेपीएससी में सफलता पायी है.
इन्होंने जारंगडीह उच्च विद्यालय से मैट्रिक व केबी कॉलेज बेरमो से इंटर व डिग्री की पढ़ाई की है. साडम सौदागर मुहल्ला निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. यासीन यंसारी के पोता फैजान सरवर ने भी जेपीएससी में सफलता पायी है. उसके पिता बदर यासीन टीटीपीएस परियोजना में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं.