राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 45 करोड़ परिसंपत्ति का वितरण, बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण
राज्य के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 05 स्थित बोकारो क्लब में परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
राज्य के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 05 स्थित बोकारो क्लब में परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी, विशिष्ट अतिथि राज्य समन्वय समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. विभिन्न योजनाओं के तहत 45 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मंत्री बेबी देवी ने कहा : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजना तैयार कर रही है. आम लोगों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. झारखंड की मिट्टी व मिजाज के अनुरूप योजना बनाने से लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिल रहा है.
हर क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही राज्य सरकार : योगेंद्र
राज्य समन्वय समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा : हेमंत सोरेन सरकार हर क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. जिन योजनाओं के बारे में पूर्व सरकार ने सोचा तक नहीं, वैसी योजना लाकर राज्य के मुख्यमंत्री युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रहे हैं. श्री महतो ने कहा : झारखंड को लेकर विपक्ष ने आज तक सिर्फ राजनीति ही की है. राजनीतिक उद्देश्य के लिए लोगों को इस्तेमाल किया गया है. मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. श्री महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरा को राजनीतिक करार दिया.
हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग खुशहाल : जयमंगल सिंह
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. श्री सिंह ने कहा : हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग खुशहाल है. हर वादा पर हेमंत सोरेन की सरकार खरा उतर रही है. युवाओं को रोजी-रोजगार व नियोजन देने की दिशा में सरकार ने कदम उठाया है. महिला सशक्तीकरण के लिए कई योजना का लाभ दिया जा रहा है. गांव से शहर कनेक्टिविटी को लेकर काम हो रहा है. सरकार झारखंड के लिए काम कर रही है.
डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच आज परिसंपत्ति का वितरण किया गया है. इसमें कई तरह की योजनाएं शामिल है. उन्होंने कहा कि आगे जो भी योजनाएं मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जायेगी, उन्हें धरातल पर उतरने के लिए अधिकारी काम करेंगे. इससे पहले नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर मंत्री, विधायक, डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण किया. मौके पर डीडीसी कीर्तिश्री जी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मंटू यादव व अन्य मौजूद थे.
Also Read: बोकारो : कसमार में भतीजे ने टांगी से वार कर बुआ की हत्या, मृतका के साथ चल रहा था जमीन विवाद