बोकारो. जिले में चलनेवाले 75 अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जिला प्रशासन की सख्त नजर है. सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की जायेगी. इसके लेकर तीन टीम का गठन किया गया है. एक टीम चास, दूसरी टीम बेरमो व तीसरी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में चलनेवाली अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बारीकी से जांच करेगी. एक टीम का नेतृत्व चास एसडीओ, दूसरे टीम का नेतृत्व बेरमो एसडीओ व तीसरे टीम का नेतृत्व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी करेंगे. टीम में स्वास्थ्य विभाग के एक्टसपर्ट चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहेंगे. जांच के दौरान हल्की गड़बड़ी मिलने वाली सेंटरों को चेतावनी दी जायेगी. जबकि अधिक गड़बड़ी मिलने वाले सेंटरों को सील किया जा सकता है. पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिला परामर्शदात्री समिति की कार्यशाला सात जून को कैंप दो स्थित न्याय सदन में होगी. अध्यक्षता पीसीपीएनडीटी एनएचएम रांची की स्टेट को-ऑर्डिनेटर रफत फरजाना करेंगी. कार्यशाला में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास व बेरमो, सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो एक – दो व बेरमो, भूमि सुधार उप समाहर्ता चास व तेनुघाट, विधि शाखा प्रभारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीआरओ, सभी अंचलाधिकारी, सदर अस्पताल व सभी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एक्ट के लिगल एस्पर्ट, फोगसी के जिलाध्यक्ष, निबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक व चिकित्सक, दो एनजीओ की प्रतिनिधि शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है