भोजूडीह में जिला प्रशासन के छापे, अवैध बालू भंडारण की जांच

अमलाबाद ओपी क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम ने कई जगहों पर वैध बालू भंडारण की जांच की, देर शाम चला अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:41 PM

चंदनकियारी. अमलाबाद ओपी क्षेत्र में जिला प्रशासन की एक टीम ने शनिवार की देर शाम चंदनकियारी प्रखंड के भोजूडीह में अवैध बालू भंडारण की जांच की. बोकारो उपायुक्त से इस मामले को लेकर शिकायत की गयी थी. इसको लेकर शनिवार की देर शाम जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, अंचलाधिकारी चंदनकियारी रवि आनंद, अमलाबाद ओपी प्रभारी रवि रंजन, भोजूडीह ओपी प्रभारी फिलिप्स मिंज की टीम ने भोजूडीह में कई बालू भंडारण की जांच की. जांच देर रात तक चली. इस दौरान टीम ने भोजूडीह रंगाटांड़, गुण्डलभीटा, कालीमंदिर समेत कई बालू भंडारण की जांच की.

जानकारी के अनुसार भोजूडीह निवासी अमर महथा व श्रीमंंत महथा ने उपायुक्त से महथा इंटरप्राइजेज के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. कहा था कि भोजूडीह में बालू माफियाओं द्वारा दामोदर नदी से अवैध बालू का भंडारण किया जा रहा है. वहीं शनिवार को उपायुक्त को मोबाइल से कॉल कर सूचना दी की आरोपी द्वारा अवैध बालू को उठाया जा रहा है. इसके बाद उपायुक्त के आदेशानुसार जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान शिकायतकर्ता व महथा इंटरप्राइजेज के संचालक आपस में जिला प्रशासन के समक्ष ही भिड़ गये. संचालक ने कहा कि सभी भंडारण के वैध कागजात हैं.

गुंडलीभीटा में अवैध भंडारण मिला, अन्य की हो रही जांच : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा गुंडलीभीटा में अवैध भंडारण मिला है, कार्रवाई की जायेगी. अन्य कई भंडारण की जांच चल रही है. छाताटांड़ कालीमंदिर का कागजत प्रस्तुत किया गया है. कागजात की जांच की जा रही है. अगर गड़बड़ी पाई जाती है, तो आरोपी पर मामला दर्ज किया जाएगा. अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version