Loading election data...

BOKARO NEWS : महिलाओं ने दिया साथ, मंईयां सम्मान को जिला ने अपनाया

BOKARO NEWS : सावित्रीबाई फुले योजना, साइकिल वितरण कार्यक्रम से भी महिलाओं में महागठबंधन के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर आया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:02 AM

BOKARO NEWS : झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बन गयी. चुनाव परिणाम बहुतों की सोच के उलट आया. विभिन्न एजेंसियों को प्रिडिक्शन फेल हुआ. बोकारो समेत झारखंड में महागठबंधन की जीत में अहम रोल निभाया मंईयां सम्मान योजना. महिला वोटर को इस योजना का लाभ मिला और महिलाओं ने महागठबंधन का साथ दिया. आमतौर पर महिलाओं को भाजपा का साइलेंट वोटर माना जाता है, लेकिन मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाने के ऐलान ने महिलाओं को महागठबंधन के पक्ष में कर दिया. इसके अलावा सावित्रीबाई फुले योजना, साइकिल वितरण कार्यक्रम से भी महिलाओं में महागठबंधन के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर आया.

गुरु जी क्रेडिट कार्ड, सीएम स्कॉलरशिप, मुख्यमंत्री स्वरोजगार ने किया युवाओं को आकर्षित :

महागठबंधन सरकार की प्रचंड वापसी में युवाओं की सहभागिता भी रही. चुनाव के पहले माना जा रहा था कि युवा सरकार से नाराज हैं. नियोजन नीति को लेकर जिस तरह का आंदोलन हुआ, उससे यही उम्मीद भी जतायी जा रही थी. लेकिन, चुनाव में युवाओं ने महागठबंधन का साथ दिया. गुरु जी क्रेडिट कार्ड, सीएम स्कॉलरशिप, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने युवाओं युवाओं को आकर्षित किया. इसके अलावा हाल के दिनों में हुई नियुक्ति व परीक्षा ने भी सरकार के प्रति युवाओं के भरोसा को बढ़ाने का काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version