12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला टास्क फोर्स ने तीन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

श्रम विभाग के नेतृत्व में सेक्टर एक के राम मंदिर मार्केट स्थित तीन रेस्टोरेंट में चलाया गया अभियान

बोकारो. जिला टास्क फोर्स ने बुधवार को श्रम विभाग के नेतृत्व में सेक्टर एक के राम मंदिर मार्केट स्थित तीन रेस्टोरेंट से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. जिला धावा दल व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी ने कहा कि बाल मजदूरी रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स लगातार छापामारी कर प्रतिष्ठानों को बाल श्रमिक मुक्त करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया की रेस्क्यू किए गए तीनों बाल श्रमिक 14 वर्ष से कम उम्र के है, जिन्हे पुनर्वासित किया जायेगा. श्री बालाजी कॉफी हाउस, कान्हा स्वीट्स व कॉफी हाउस से बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है. नियोक्ता पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बाल श्रम से संबंधित मामले की जानकारी कोई भी जिला टास्क फोर्स को दे सकता है. उसपर त्वरित कार्यवाही की जाएगी. बाल कल्याण समिति ने विमुक्त किए गए तीनों बाल श्रमिकों को तत्काल आश्रय के लिए बाल गृह चास भेज दिया गया है. इस दौरान डॉ रवानी, जिला बाल संरक्षण इकाई की सरिता कुमारी, श्रम विभाग से सुबल चंद्र गोप, संतोष कुमार, सहयोगिनी के गौतम सागर, फुलेंद्र रविदास, अनिल कुमार हेंब्रम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें