500 किमी साइकिल चला कर कसमार पहुंचा दिव्यांग युवक
कसमार : कसमार प्रखंड के बगियारी गांव निवासी कामेश्वर गोसाई का पुत्र अजय कुमार गोसाई (24 वर्ष) कोलकाता से 500 किमी की दूरी साइकिल से तय कर मंगलवार की दोपहर को कसमार पहुंचा. वह एक पैर से दिव्यांग है. अजय ने बताया कि वह हावड़ा से 60 किमी दूर बादुरिया की एक प्लाइवुड फैक्टरी में […]
कसमार : कसमार प्रखंड के बगियारी गांव निवासी कामेश्वर गोसाई का पुत्र अजय कुमार गोसाई (24 वर्ष) कोलकाता से 500 किमी की दूरी साइकिल से तय कर मंगलवार की दोपहर को कसमार पहुंचा. वह एक पैर से दिव्यांग है. अजय ने बताया कि वह हावड़ा से 60 किमी दूर बादुरिया की एक प्लाइवुड फैक्टरी में काम करता था. मालिक ने प्रत्येक सप्ताह 500 रुपये खर्च देने की बात कही थी, लेकिन एक सप्ताह के बाद पैसा देना बंद कर दिया तो खाने के लाले पड़ गये.
दोस्तों से उधार लेकर कुछ दिन खर्च चलाया. इसके बाद एक दोस्त से 1500 रुपया उधार लिया. 1200 रुपये में एक पुरानी साइकिल खरीदी और उसी साइकिल से आ गया. इधर, बगियारी पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों में उसे अपने घर में घुसने नहीं दिया और गांव के बाहर रोक कर पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने उसे कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब ने जांच की तो सर्दी, खांसी, बुखार जैसे कोई लक्षण नहीं मिले. समाचार लिखे जाने तक अजय को टांगटोना पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने की तैयारी चल रही थी.