Bokaro News : बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के ईंधन नहीं दें पेट्रोल पंप

Bokaro News : डीटीओ ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:44 AM
an image

Bokaro News : जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह डीसी विजया जाधव ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति नहीं करने के निर्देश को सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. सड़क दुर्घाटनाओं के बढ़ते आंकड़ें पर चिंता जतायी है. शुक्रवार को समाहरणालय में डीटीओ वंदना शेजवलकर ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों व मालिकों के साथ बैठक की. विभाग द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया. सभी पेंट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट-सीट बेल्ट तो नो पेट्रोल नो डीजल का बैनर पेट्रोल पंप परिसर में लगाने को कहा. वाहन चालकों से पालन सुनिश्चित कराने को कहा. लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही गयी. साथ ही संबंधित थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया गया. जागरूकता अभियान के बाद भी वाहन चालकों द्वारा सड़क पर परिवहन नियमों की अनदेखी की जा रही है. इसलिए नो हेलमेट-सीट बेल्ट नो पेट्रोल – डीजल का सख्ती से पालन करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version