Bokaro News : विस्थापितों के मामलों को लटकाये नहीं : एसडीओ

Bokaro News : सीसीएल की कारो परियोजना के विस्तार में गतिरोध के सवाल पर बेरमो एसडीओ कार्यालय में एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:46 PM

फुसरो नगर/तेनुघाट. सीसीएल की कारो परियोजना के विस्तार में गतिरोध के सवाल पर बेरमो एसडीओ कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें बीएंडके महाप्रबंधक रामाकृष्णा मुर्तिराव, कारो ओसीपी पीओ सुधीर कुमार, रेवेन्यू ऑफिसर विनय ठाकुर और विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के महासचिव काशीनाथ केवट, अशोक महतो, संजय गंझू, कामिनी देवी, सुरेन्द्र गंझू, कौशल्या देवी, बबन रजक, मेघलाल गंझू आदि उपस्थित थे. एसडीओ ने सीसीएल अधिकारियों से पूछा कि 27 सितंबर 2023 को हुई वार्ता के निर्णयों को अभी तक क्यों नहीं लागू किया गया. अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव का हवाला देते कहा कि इसे जल्द करा लिया जायेगा. कारो परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास करने में आठ अगस्त 2023 को कट ऑफ डेट मानने पर सहमति बनी. बर्खास्त विस्थापित अजय गंझू को पुनः ज्वाइनिंग देने की मांग की गयी. इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका. अशोक महतो के परिवार को दो और संतोष गंझू वगैरह की चार नौकरी देने की प्रक्रिया करने पर भी चर्चा हुई. एसडीओ ने अधिकारियों से कहा कि विस्थापितों के मामले को लटकाये नहीं, बल्कि तत्परता से कार्रवाई करेंगे तो प्रशासन का सहयोग मिलेगा. पुनः सक्षम पदाधिकारियों के साथ वार्ता करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version